ट्रेंडिंग
24-Nov-2024
...


-मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा- डिजिटल अरेस्ट का सरकार में कोई प्रावधान नहीं नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पसंदीदा कार्यक्रम मन की बात को संबोधित करते हुए कहा कि हमें लोगों को बार-बार यह समझाना होगा कि सरकार में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है। यह एक खुला झूठ और लोगों को अपने जाल में फंसाने की एक साजिश है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखते हुए युवाओं पर फोकस किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत में युवाओं की भूमिका अहम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 24 नवंबर को मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती, एनसीसी दिवस, गयाना यात्रा, लाइब्रेरी आदि विषयों पर अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने कहा, कि हमें लोगों को बार-बार यह समझाना होगा कि सरकार में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है। यह खुला हुआ झूठ है और लोगों को अपने जाल में फंसाने की साजिश है। गौरतलब है कि इससे पहले मन की बात कार्यक्रम के 115वें एपिसोड में पीएम मोदी ने डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड से बचने के लिए तीन स्टेप रुको, सोचो और एक्शन लो अपनाने की सलाह दी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीसी डे पर कहा कि जब हम एनसीसी का नाम सुनते हैं, तो हमें अपने स्कूल और कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद एनसीसी कैडेट रहा, इसलिए मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कह सकता हूं कि उससे मिले अनुभव मेरे लिए अमूल्य हैं। साल 2024 तक एनसीसी से 20 लाख से ज्यादा युवा जुड़े हैं। पहले की तुलना में, 5 हजार नए स्कूलों और कॉलेजों में एनसीसी का प्रावधान है। एनसीसी में पहले लड़कियों की संख्या सिर्फ 25 फीसदी थी, अब यह बढ़कर लगभग 40फीसदी हो गई है, जो एक बड़ा बदलाव है। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना विकसित करती है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, कि लाल किले की प्राचीर से मैंने ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान किया है, जिनका पूरा परिवार कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि वाला नहीं है। ऐसे नए एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए देश में विशेष अभियान चलाए जाएंगे। विकसित भारत युवा नेता संवाद ऐसे ही प्रयास में शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना यात्रा को याद करते हुए कहा, कि भारत से हजारों किलोमीटर दूर गुयाना में भी एक मिनी इंडिया बसता है। भारत से लोगों को करीब 180 साल पहले खेतों में मजदूरी करने और दूसरे कामों के लिए गुयाना ले जाया गया था। वर्तमान वाले गुयाना में भारतीय मूल के लोग राजनीति, व्यापार, शिक्षा और संस्कृति के हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली भी भारतीय मूल के ही हैं और उन्हें भी अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है। पीएम मोदी ने घोषणा की, कि वर्ष 2025 स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के रूप में मनाया जाएगा है। इसके तहत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 11-12 जनवरी को दिल्ली स्थित भारत मंडपम में युवा विचारों का एक महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। इसे विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के नाम से रखा गया है। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लखनऊ का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ युवाओं ने समूह बनाकर विभिन्न मसलों को सुलझाने का प्रयास किया है। लखनऊ के वीरेंद्र ने बुजुर्गों की डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़ी समस्याओं को हल करने में मदद करने का बेहतर प्रयास किया है। इस प्रयास से चीजें बहुत आसान हो गईं। यहां तक कि बुजुर्गों को अब बैंक भी जाने की जरुरत नहीं पड़ती है। पीएम मोदी ने कहा कि इसी तरह युवा तकनीकी अपराधों से बचाने बुजुर्गों की मदद करें। इसी तरह पीएम मोदी ने चेन्नई और हैदराबाद का जिक्र किया और कहा, कि चेन्नई में प्रकृति अरिवगम के नाम से बच्चों के लिए एक खास लाइब्रेरी बनाई गई है, जो रचनात्मकता और सीखने का केंद्र बनी है।​​​​​​​ फूड फॉर थॉट फाउंडेशन ने हैदराबाद में अनेक लाइब्रेरियां बनाई हैं। ऐसे ही बिहार स्थित गोपालगंज में भी प्रयोग लाइब्रेरी की चर्चा हो रही है, जिससे 12 गांव के युवा को मदद मिल रही है। हिदायत/ईएमएस 24नवंबर24