राज्य
24-Nov-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बना हुआ है। रविवार सुबह धुंध की मोटी परत देखने को मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 370 दर्ज किया गया। इसके साथ ही कई जगहों का एक्यूआई 400 से ज्यादा दर्ज किया गया है। राजधानी के सोनिया विहार, अलीपुर, आनंद विहार और बवाना में सुबह 6 बजे एक्यूआई 400 से ज्यादा दर्ज किए गए। वहीं कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 350 के करीब है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 7.30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 366 था, जो बहुत खराब श्रेणी में है। आठ क्षेत्रों में एक्यूआई स्तर 400 से ऊपर और 500 के बीच रहा। यह अलीपुर में 410, आनंद विहार में 412, नेहरू नगर में 408, विवेक विहार में 404 और वजीरपुर में 409 था। राष्ट्रीय राजधानी के अन्य हिस्सों में एक्यूआई का स्तर 300 के बीच और 400 से ऊपर रहा। अशोक विहार में यह 392, आया नगर में 313, बुराड़ी क्रॉसिंग में 362, चांदनी चौक में 353, मथुरा रोड में 354, डॉ कर्णी में 356 था। द्वारका सेक्टर 8 में 400, आईजीआई एयरपोर्ट पर 327, दिलशाद गार्डन में 380, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 340, लोधी रोड में 302, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 372, मंदिर मार्ग में 328, नजफगढ़ में 319, नॉर्थ कैंपस डीयू में 348, ओखला फेज-2 में 371, पटपड़गंज में 388, पंजाबी बाग में 370, 327 इंच पूषा, आरके पुरम में 373, रोहिणी में 382, शादीपुर में 382 385, सिरी फोर्ट में 357 और श्री अरबिंदो मार्ग में 340 में था। अगर एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद में एक्यूआई 309, गुरुग्राम में 240, गाजियाबाद में 312, ग्रेटर नोएडा में 304 और नोएडा में 309 था। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ग्रैप -4 या प्रदूषण विरोधी उपायों का चौथा चरण दिल्ली और दिल्ली के लिए प्रभावी है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अगले 72 घंटों तक यह लागू रहेगा। कोर्ट ने कहा कि वह अगले सप्ताह इस पर विचार करेगी कि क्या कुछ उपायों में ढील दी जाए। इस चरण के लागू होने के कारण स्कूल, निर्माण कार्य और कई तरह के वाहनों पर रोक है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ईएमएस/24/ नवम्बर /2024