इस्लामाबाद (ईएमएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने पति के पिछड़ने पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एक्स पर पोस्ट करके ईवीएम मशीन पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने एक्स पर ये पोस्ट उस वक्त किया जब उनके पति फहाद 1500 वोटों से पीछे चल रहे थे और 19 में से 18 राउंड की गिनती पूरी हो गई थी। स्वरा भास्कर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पूरा दिन वोट होने के बावजूद ईवीएम मशीन 99 प्रतिशत कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे।अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99 प्रतिशत चार्ज मशीनें खुली, उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे? वहीं स्वरा भास्कर के पति फहाद ने भी ईवीएम पर सवाल उठाते हुए एक्स पर वीडियो शेयर किया था। जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि जिन ईवीएम से चुनाव कराया गया उनकी बैटरी 99% कैसे हो सकती है। वो बस यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे ये भी कहा कि जैसे ही 99 प्रतिशत चार्जिंग वाली ईवीएम खुल रही थीं, उनकी अपोनेंट सना मलिक उनसे आगे हो जाती हैं। अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से दिग्गज नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने फहाद अहमद को 3378 वोटों से हरा दिया। सना मलिक को 49341 वोट मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर रहे स्वरा भास्कर के पति फहाद को 45963 वोट मिले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर मनसे के आचार्य नवीन विद्याधर रहे जिन्हें 28362 वोट मिले। सुबोध/२३ -११- २०२४