हाजीपुर, (ईएमएस)। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पुणे और दानापुर के मध्य एक स्पेशल ट्रेन 01481/01482 का परिचालन किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन पुणे से 24 नवंबर को तथा दानापुर से 26 नवंबर को परिचालित किया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 08 तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे। गाड़ी सं. 01481 पुणे-दानापुर स्पेशल 24.11.2024 को पुणे से 19.55 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 26.11.2024 को 01.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 02.10 बजे बक्सर तथा 03.23 बजे आरा रूकते हुए 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल 26.11.2024 को दानापुर से 06.30 बजे प्रस्थान कर 07.10 बजे आरा, 08.00 बजे बक्सर एवं 10.45 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 27.11.2024 को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी। संतोष झा- २३ नवंबर/२०२४/ईएमएस