अंतर्राष्ट्रीय
23-Nov-2024


बैरूत (ईएमएस)। इजरायल ने लेबनान में जबरदस्त एयरस्ट्राइक की है। इजरायली हवाई हमले में मध्य बेरूत को निशाना बनाया है। हमले से लेबनानी राजधानी हिल गई। लेबनानी मीडिया ने बताया कि इस हमले में कम से कम 47 लोगों की मौत हुई है, वहीं 22 अन्य घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह लगभग चार बजे बेरूत में कई शक्तिशाली विस्फोट हुए। हमले में कम से कम चार रॉकेट दागे गए। बेरूत के बस्ता इलाके में विस्फोट स्थल की ओर एंबुलेंस दौड़ रही थीं तो सायरन की आवाज सुनी जा सकती थी। मीडिया द्वारा प्रसारित फुटेज में एक नष्ट हुई इमारत और आसपास की अन्य क्षतिग्रस्त इमारत दिखाई गई हैं। इस सप्ताह बेरूत के केंद्रीय क्षेत्र को निशाना बनाकर किया गया यह चौथा इजरायली हवाई हमला है। गाजा युद्ध के कारण लगभग एक साल तक चली सीमा पार शत्रुता के बाद इजराइल ने सितंबर में लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ बड़ा हमला शुरू किया। इजराइल ने लेबनान के व्यापक क्षेत्रों पर हवाई हमले किए और दक्षिण में सेना भेजी। ईएमएस/बालेंद्र / 23 नवंबर 2024