क्षेत्रीय
23-Nov-2024
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) | देश के हृदय प्रदेश, मध्यप्रदेश की संस्कृति व विरासत संजोकर रखने के योग्य है। ग्वालियर में आप सब ने जो विरासत देखी है और यहां की संस्कृति से रूबरू हुए हैं उसे कश्मीर में जाकर अपने परिचितों को बताएं। इस आशय के विचार सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कश्मीर से आए युवाओं के दल के ग्वालियर प्रवास कार्यक्रम के समापन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। बाल भवन में आयोजित हुए समापन कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी भी मौजूद थे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई। कश्मीरी युवाओं का यह दल युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र ग्वालियर एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत ग्वालियर आया था, जो 18 से 23 नवंबर तक ग्वालियर प्रवास पर रहा। पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अमित सांघी ने कश्मीर की खूबसूरत झीलों परीधानों का जिक्र करते हुए कश्मीर के महत्वव उसकी संस्कृति के महत्व को रेखांकित किया। साथ ही एक – दूसरे राज्यों की संस्कृतियों की खूबियों के आदान-प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम में महिला बाल विकास से ज़िला परियोजना अधिकारी श्री धीरेंद्र सिंह जादौन, केआरजी महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती साधना श्रीवास्तव भी उपस्थित हुए। साथ ही 6 जिलों से आए युवा दल को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन में लोकनृत्य बधाई,लांगुरिया, रऊफ ,गंगा प्रकोत्सव नृत्य की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी ने स्वागत कर बीते दिवसों की गतिविधियों के बातें प्रकाश डाला इनके साथ जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष साहू,लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक दिलीप सुमन, तुषार वर्मा, गौरीशंकर के साथ युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।