ग्वालियर ( ईएमएस ) | किसानों को डबरा कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचने में कठिनाई न हो और उन्हें लम्बा इंतजार न करना पड़े, इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा मंडी में स्लॉट व्यवस्था लागू कराई गई है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने स्लॉट व्यवस्था के तहत किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर मंडी में खरीदी-बिक्री कराने के निर्देश डबरा मंडी प्रबंधन को दिए हैं। डबरा कृषि उपज मंडी में लागू की गई स्लॉट व्यवस्था के तहत व्यापारियों के लिये शाम 6 बजे से रात्रि एक बजे तक का स्लॉट निर्धारित किया गया है। इस अवधि में व्यापारी वाहनों में लोडिंग कराकर मंडी से बाहर ले जा सकेंगे। किसानों के लिये रात्रि 2 बजे से सुबह 7 बजे तक का स्लॉट निर्धारित किया गया है। इस अवधि में किसान भाई मंडी में ट्रेक्टर ट्रॉली व अन्य वाहनों से अपना अनाज लेकर पहुँच सकेंगे।