खेल
23-Nov-2024
...


:: कैलाश विजयवर्गीय ने अवलोकन किया और सराहा :: इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा इन्दौर नगर निगम और मप्र ओलंपिक संघ के तहत आयोजित महापौर ट्राफी इन्दौर विद्यालयीन खुली बैडमिंटन स्पर्धा में दीर्घा गुर्जर, नयाशा पुरोहित, स्वस्ति शर्मा, मिश्का गुप्ता, तनवी दुबे, तमन्ना सिंधा,ओरा काबरा, रेनी अग्रवाल, गिरिजा जाधव, ध्यांशी गुरसहानी ने आठवीं कक्षा तक बालिका वर्ग के चौथे दौर (प्री-क्वार्टर फाइनल) में प्रवेश किया। कक्षा आठवीं कक्षा तक बालक वर्ग में प्रफुल्ल पाठक, आरवराज सिंह बग्गा, मन बडजत्या, चंद्रकांत विश्वकर्मा, साइरस जैन, हर्षित पाटोदी, अक्षान कुलकर्णी, आर्य बम, शास्वत त्रिपाठी अवनीश नेकिये, गुरमन सिंह गांधी, सिद्धांत ध्रुवे,अली असगर पथरिया, सिद्धांत दुबे,अर्जव मर्घदे और पनव कासलीवाल ने चौथे दौर के मैच जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल (पांचवें दौर) में जगह बनाई, मप्र के शहरी विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैडमिंटन स्पर्धा का अवलोकन किया और खुद बैडमिंटन खेले, कैलाश विजयवर्गीय ने इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन की सक्रियता की सराहना की। नेहरु स्टेडियम बैडमिंटन हाल में हो रही स्पर्धा में मप्र के शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खेलों के विकास के लिए इन्दौर नगर निगम ककी पहल की सराहना की, उन्होंने इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन की सक्रियता की भरपूर सराहना की, इन्दौर नगर निगम एम आई सी सदस्य खेल प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया, मप्र ओलंपिक संघ उपाध्यक्ष ओम सोनी भी मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष अनिल भंडारी, सचिव आर.पी. सिंह नैयर और कोषाध्यक्ष विशाल चांदवानी ने किया। स्पर्धा मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने संचालन किया। कैलाश विजयवर्गीय बैडमिंटन भी खेले, आठवीं कक्षा तक बालिका वर्ग के तीसरे दौर में में स्वस्ति शर्मा ने सनाया बड़जात्या को, नयासा पुरोहित ने दिशा मंगल को, तमन्ना सिंधा ने जेसिका डेनियल को,ओरा काबरा ने देविका नगायच को, रेनी अग्रवाल ने आरोही शेगावकर को और दिव्या गुर्जर ने सुनिश्का पाल को हराया। नवीं से 12वीं कक्षा बालिका वर्ग में देविका केलोत्रा, अदिति बम, माही सिंह, रोहिणी पाठक, चैताली परमार, अमायरा दुआ, मनस्वी अरोरा,अवनी नेकिये ने दूसरे दौर में जगह बनाई। 9 से 12वीं कक्षा बालक वर्ग में प्रग्यान सलुजा, प्रणव शर्मा, कनिष्क मालवे, उत्कर्ष सिहानी, आदित्य उत्कर्ष और शौर्य प्रताप मीणा ने तीसरे दौर में प्रवेश किया। आठवीं कक्षा तक बालक वर्ग के चौथे दौर में सिद्धांत धुर्वे ने प्रतीक बनर्जी को, मन बड़जत्या ने गुनित पाटिल को, अली असगर पथरिया ने जयवर्धन पहाड़िया को, अवनीश नेकिये ने अबीर माहेश्वरी को, आरवराज सिंह बग्गा ने पराक्रम त्रिवेदी को, चंद्रकांत विश्वकर्मा ने मोक्ष श्याम सुखा को,साइरस जैन ने आराम जैन को, हर्षित पाटोदी ने शौर्य प्रताप सिंह को, आर्य बम ने तनिश्क राजपूत को, गुरमन सिंह गांधी ने अंश चंदसोरिया को पराजित किया। कल और आज देर रात तक मुकाबले हुए, 24 नवम्बर को सुबह 11 बजे से मुकाबले होंगे। उमेश/पीएम/23 नवमबर 2024