इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर नगर निगम व मध्य प्रदेश ओलिपिंक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित खेल महाकुंभ के अंतर्गत जिला टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित अंतर विद्यालयीन टेबल टेनिस स्पर्धा में भव्यांश कोठारी (एमराल्ड), भाग्यश्री दवे (एमराल्ड) ने कक्षा 9 से 12वी वर्ग में बालक एवं बालिका वर्ग का एवं वंश (एडवांस एकेडमी), जाकिया सुल्तान (एडवांस एकेडमी) ने कक्षा 8 वीं तक में बालक व बालिका वर्ग का खिताब जीता। नेहरू स्टेडियम में खेली गई अंतर विद्यालयीन टेबल टेनिस स्पर्धा में बालक वर्ग के कक्षा 9 से 12 वर्ग के एकल मुकाबले के फाईनल भव्यांश कोठारी (एमराल्ड) ने प्रज्जवल यादव (विद्या सागर) को 11-8, 7-11, 11-5, 11-6 से पराजित कर खिताब जीता। सेमीफाईनल मुकाबलों में भव्यांश कोठारी ने रिदम गढ़िया (श्रीराम) को 3-0 से, प्रज्जवल यादव ने लक्ष्य भदोरिया (माउंट इंडेक्स) को 3-0 से पराजित किया। बालिका वर्ग में कक्षा 9 से 12वी तक के वर्ग में खेले गए अंतिम मुकाबले में भाग्यश्री दवे (एमराल्ड) ने सुमैया सुल्तान (एडवांस एकेडमी) को 11-9, 8-11, 11-6, 11-7 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। सेमीफाईनल में भाग्यश्री दवे ने राधिका भार्गव (पोद्दार) को 3-0 से व सुमैया सुल्तान ने अक्षिता मित्तल (सेंट विनसेंट) को 3-0 से हराया। बालक वर्ग में कक्षा 1 से 8वी तक के वर्ग के फाईनल मुकाबले में वंश चौहान (एडवांस एकेडमी) ने अथर्व सिंह (एमराल्ड) को 11-8, 6-11, 11-6, 8-11, 11-5, पराजित कर खिताब जीता। सेमीफाईनल में वंश चौहान ने रक्षित चावड़ा (गुजरात) को 3-0 से व अथर्व सिंह ने मृदुल पुरोहित (एडवांस एकेडमी) को 3-2 से पराजित किया। बालिका वर्ग में कक्षा 1 से 8वी तक के वर्ग के फाईनल मुकाबले में जाकिया सुल्तान (एडवांस एकेडमी) ने हिया पटेल (एमराल्ड) को 11-8, 8-11, 11-7, 11-6 से पराजित कर खिताब जीता। सेमीफाईनल में जाकिया सुल्तान ने शाम्भवी साहू (एमराल्ड) को 3-1 से, व हिया पटेल ने आरवी जैन (डेली कॉलेज) को 3-1 से पराजित किया। उमेश/पीएम/23 नवम्बर 2024