145 खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स स्पर्धाओं में दिखाया दमखम खरगोन (ईएमएस)। जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी बोरावां में अंतर संभागीय राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स स्पर्धा का शुभारंभ मप्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कसरावद के विधायक सचिन यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विधायक यादव ने कहा कि आप सभी खेल भावना को अपने जीवन में आत्मसात करें। आप अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओ का प्रदर्शन कर अपने सपनों को साकार करें। पूज्य बाबूजी स्व. सुभाष यादव ने 30 वर्ष पूर्व बोरावां में शिक्षा रूपी बीज बोया था जो आज वटवृक्ष के रूप में स्थापित हो चुका है। यहां के विद्यार्थी शिक्षा के साथ ही स्पोट्र्स में भी अपना नाम रोशन कर रहे है। विशिष्ट अतिथि तरूण बलदुआ एवं मनोज ठक्कर द्वारा भी विद्यार्थियों को संबोधित कर उन्हें शुभकामनाएंं दी। प्रतियोगिता के मुख्य प्रबंधक एवं प्राचार्य डॉ. अतुल उपाध्याय, सह प्रबंधक डॉ. सुनील सुगंधी, संयोजक प्रो. कपिल शाह,खेल अधिकारी स्वप्निल वराडे, इन्दौर नोडल वरिष्ठ अधिकारी कैप्टन डॉ. मनीष जायसवाल, धीरज वर्मा, डॉ. सुखदेव भम्बोरिया, भोपाल नोडल से भवानी शंकर, ग्वालियर नोडल से सतीश शर्मा, सागर नोडल से उजीन जॉन, कोच मैनेजर भी उपस्थित थे। प्रतियोगिताओं में सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार स्वरूप मैडल एवं शील्ड प्रदान किये गये। ईएमएस/नाजिम शेख/ 23 नवंबर 2023