- प्रदेश की पहली हाईटेक गोशाला का भूमि पूजन, कर सीएम बोले भोपाल (ईएमएस)। प्रदेश की पहली हाईटेक गोशाला का भूमि पूजन शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। भोपाल के बरखेड़ा डोब में 10 करोड़ रुपए की लागत से 25 एकड़ जमीन में गोशाला बनेगी। इसमें सीसीटीवी कैमरे और गोवंश का डेटा ऑनलाइन रहेगा। सीएम यादव ने कहा कि एमपी में देश के उत्पादन का 9 प्रतिशत दूध होता है। अगले 5 साल में इसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत करेंगे। जिस तरह सरकार गेहूं, धान में बोनस देती है, ठीक उसी तरह दूध खरीदने पर भी बोनस देगी। महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत को लेकर कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने गोमाता को राज माता का दर्जा दिया है। वहां सरकार फिर बन रही है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में गो माता से जुड़े कोर्स शुरू करने की बात भी कहीं। कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग, लखन पटेल, कृष्णा गौर, स्वामी अच्युतानंद महाराज, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, जिपं अध्यक्ष राम कुंवर गुर्जर, फंदा जनपद अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, भोपाल महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, जिपं उपाध्यक्ष मोहन जाट, फंदा जनपद अध्यक्ष प्रमोद राजपूत मौजूद रहे। सूखी सेवनिया में बनेगा सीएम राइज स्कूल मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि सूखी सेवनिया शासकीय स्कूल को सीएम राइज बनाया जाएगा। सूखी सेवनिया रोड को फोरलेन बनाएंगे। ये पीडब्ल्यूडी बनाएगा। बरखेड़ी डोम क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र बनाएंगे।अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में गोमाता से संबंधित कोर्स शुरू करेंगे। भोपाल से 20 किलोमीटर दूर बरखेड़ी डोब में 10 हजार गोवंश की क्षमता वाली गोशाला बन रही है। यहीं पर चिकित्सा वार्ड भी बनेगा। यहां गोवंश का इलाज भी हो सकेगा। विशाल होगी गोशाला इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इस बात का आनंद है पूरे देश के किसी भी राज्य की उसकी राजधानी में इतनी बड़ी गोशाला नहीं, जितनी यहां भोपाल में बनने जा रही है। इस गोशाला के साथ हम सरकार, नगर निगम समेत सबको जोड़ रहे हैं। हमारा यह शरीर भौतिक रूप से दिखने के लिए हमारा शरीर है, लेकिन आध्यात्मिक रूप से जब तक इसमें आत्मा का प्रवेश नहीं होता, तब तक हमारी चेतनाएं अपना मूर्त रूप नहीं ले पातीं। ऐसे में संत समाज के माध्यम से हम गोशालाओं में जीवित आत्मा का प्रवेश करा रहे हैं, क्योंकि हमारी गोमाता को कोई कष्ट नहीं होना चाहिए। सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम रहेंगे इस गोशाला को हाईटेक बनाया जाएगा। इसमें सीसीटीवी कैमरों सहित वे सभी आवश्यक संसाधन होंगे, जो सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी हैं। इसकी लागत 10 करोड़ रुपए आएगी। गो मूत्र-गोबर से खाद बनाने के लिए लगेगी यूनिट पहले फेज में 2 हजार गायों की क्षमता वाले क्षेत्र का निर्माण तेजी से प्रारंभ करने की योजना बनाई गई है। गोशाला में हरा चारा, भूसा और पशु आहार की सप्लाई के लिए मॉडर्न कन्वेयर बेल्ट सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा। लगभग 15 करोड़ रुपए से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और जिला पंचायत गोशाला का निर्माण करेगी। संचालन नगर निगम करेगा। गोशाला में गायों के गोबर और मूत्र से जैविक खाद और अन्य सामग्री तैयार करने के लिए एक यूनिट भी लगाई जाएगी। घायल और बीमार गायों के उपचार के लिए आधुनिक चिकित्सा वार्ड का निर्माण किया जाएगा। विनोद / 23 नवम्बर 24