क्षेत्रीय
23-Nov-2024
...


-क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। कुख्यात बदमाश रहे मुख्तार मलिक के आदतन बदमाश बेटे यासीन मलिक का हवाई फायर करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में यासीन कोहेफिजा थाना इलाके के सैफिया कॉलेज मैदान में देशी पिस्टल से गोलियां चलाता नजर आ रहा है। इसकी जानकारी लगने पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर उसे गिरफ्तार करते हुए उसके पास से देसी पिस्टल जब्त की है। क्राइम ब्रांच अफसरो से मिली जानकारी के अनुसार यासीन मलिक कोहेफिजा का रहने वाला है। उसके खिलाफ अपहरण, हत्या के प्रयास, मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं। उसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सैफिया कॉलेज मैदान में कार में पिस्टल को लोड करने के बाद गोलियां चलाता हुआ दिखा है। इसके बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहॉ से उसे जेल भेज दिया गया है। वायरल वीडियो कई महीनो पुराना बताया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले यासीन अपने साथियो के साथ पुराने शहर में हुए विवाद के चलते बुर्जुग को बेसबाल के डंडे से पीटने और नये शहर में एक कॉलेज में हुए विवाद के बाद छात्र के साथ मारपीट किये जाने जैसी वारदातो को लेकर सुर्खियों में रहा है। जुनेद / 23 नवंबर