क्षेत्रीय
23-Nov-2024
...


- तेल के बॉक्स भेजने थे इंदौर, आरोपियो ने भोपाल में ही दूसरे व्यपारी को बेच दिये भोपाल(ईएमएस)। मिसरोद इलाके में स्थित बेस्ट प्राइज रिटेल स्टोर के कर्मचारियों द्वारा तेल के बॉक्स बेचने में हेराफेरी करते हुए पौने पांच लाख का गबन किये जाने का मामला सामने आया है। यह पैकेट इंदौर भेजे जाने थे, लेकिन स्टोर के दो कर्मचारियों ने इन्हें इंदौर भेजने के बजाए भोपाल में ही किसी दूसरे व्यपारी को बेच दिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में रहने वाले फरियादी सचिन सोनी पुत्र विजय सोनी (39) ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह किराना कारोबारी हैं। सितंबर महीने में उन्होंने भोपाल के मिसरोद क्षेत्र में स्थित बेस्ट प्राइज रिटेल स्टोर से तेल के पैकेट खरीदने के लिए बुकिंग की थी। माल के लिये उन्होंने 4 लाख 80 हजार 721 रुपए का भुगतान भी कर दिया था। एंडवास देने के बाद बीती 2 सितंबर को 345 तेल के बॉक्स बेस्ट प्राइज से उन्हें डिलेवर करने के लिये इंदौर रवाना किए गए थे। भोपाल से भेजा गया माल 27 सितंबर तक उन्हें डिलेवर हो जाना था, लेकिन तय समय के बाद भी जब माल की डिलीवरी नहीं हुई तब सचिन ने रिटेल स्टोर से जानकारी मांगी लेकिन उन्हें वहॉ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। गड़बड़ी की आशंका होने पर उन्होनें मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की। आवेदन की जॉच में सामने आया कि बेस्ट प्राईज के कर्मचारी आशीष शर्मा और शिवम चतुर्वेदी को फरियादी का माल इंदौर पहुंचाने का काम सौपा गया था। दोनो ने रिटेल स्टोर से माल लोड तो करवाया लेकिन उसे इंदौर न भेजते हुए भोपाल में ही किसी अन्य व्यापारी को बेच दिया। जांच के आधार पर पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जुनेद / 23 नवंबर