अस्पताल में मचा हुआ है हड़कंप, तीन डॉक्टर सस्पेंड, एक्सपर्ट ने बताई वजह जयपुर,(ईएमएस)। राजस्थान के झुंझुनू की एक ऐसी घटना सामने आई जिसे सुनकर सभी हैरान हैं। यहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया और उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी बॉडी डीप फ्रीज में रखवा दिया, लेकिन जब को चार घंटे बाद अंतिम संस्कार के लिए शव निकाल गया तो मृत व्यक्ति की सांसें चल रही थीं यह देख कर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए कि पोस्टमार्टम में बाद मृत व्यक्ति की सांसें चल रही हैं। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। घटना को लेकर चर्चा हर तरफ फैल गई। मामला जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष ने बताया कि ये असंभव है कि कोई व्यक्ति पोस्टमार्टम के बाद जिंदा हो जाए। लेकिन हां, डीप फ्रीजर में रखने के बाद ऐसा होने के चांस हो सकते हैं। दरअसल, हाइपोथर्मिया से पेशेंट के सेल्युलर मेटाबॉलिज्म बहुत कम हो जाते हैं। कई घंटों तक उसके सारे अंग एक्टिव रहते हैं, जब मरीज हाइपोथर्मिया से बाहर निकलता है, तो सेल्युलर मेटाबॉलिज्म नॉर्मल हो जाता है। उन्होंने कहा कि डीप फ्रीजर में रखने से हर अंग की सेल्युलर मेटाबॉलिज्म कम हो जाती है, लंबे समय बाद जब वह नॉर्मल टेंप्रेचर में आता है तो उसके शरीर में क्रियाएं हो सकती हैं, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ऐसा होना पॉसिबल नहीं है। वहीं, एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद जिंदा हो जाना असंभव है। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति को अस्पताल में लाया गया तो उसकी पल्स औऱ बीपी देखा, उसका पूरा परीक्षण किया गया, उसमें सामने आया कि उस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि अगर मरीज को डीप फ्रीजर में रख दिया गया, उसके बाद भी वह जिंदा हो जाता है तो ये असंभव सी घटना है। बता दें कि झुंझुनू के बग्गड़ में रोहिताश नाम का एक दिव्यांग और मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति मां सेवा संस्थान में रहता था। गुरुवार सुबह बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिए सरकारी बीडीके अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को मच्युरी में रखा दिया। करीब दो घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए संस्थान को सौंप दिया, लेकिन अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के दौरान मृत रोहिताश जिंदा हो गया। आनन-फानन में रोहिताश को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले तीन डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया गया है। सिराज/ईएमएस 23नवंबर24 ------------------------