पीएससी मे सिलेक्शन न होने पर कही थी पुलिस विभाग में चयन होने की बात - ज्वाइनिंग देने के बहाने इंदौर से आई थी भोपाल, न्यू मार्केट में महिला एसआई ने पकड़ लिया भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की टीटी नगर थाना पुलिस ने न्यू मार्केट क्षेत्र से एक युवती को गिरफ्तार किया है, जो नकली एडिशनल एसपी बन कर घूम रही थी। लेकिन उसकी वर्दी में लगी नेम प्लेट पर नाम के साथ ही आरक्षक और प्रधान आरक्षक की नेम प्लेट की तरह नंबर लिखे होने से वहॉ तैनात महिला एसआई को शक हुआ इसके बाद सारा फर्जीवाड़ा सामने आ गया। पकड़ी गई युवती ने पुलिस विभाग की नौकरी करने के लिये परीक्षा दी थी, लेकिन पीएससी में चयन न होने पर परिवार वालो द्वारा ताना मारने के तनाव से उसने परिजनों से कहा था, की उसका चयन पुलिस विभाग में अधिकारी के पद पर हो गया है। इसके बाद बीते दिन वह ज्वाइनिंग के बहाने इंदौर से भोपाल आई थी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाने यातायात व्यवस्था और मार्केट में असमाजिक तत्वो पर नजर रखने के लिये थाना स्टाफ की महिला एसआई थाने के सामने से न्यू मार्केट के अदंर की और जाने वाले रास्ते पर तैनात थीं। इसी दौरान मोड़ से आगे ही स्थित मस्जिद के पास की दुकानों में महिला एसआई को एडीशनल एसपी की वर्दी पहनी एक युवती नजर आई। महिला एसआई उस युवती के पास पहुंची और सैल्यूट कर बातचीत करना शुरू की। बातचीत के दौरान ही एडीशनल एसपी की वर्दी पहनी युवती के हाव भाव ठीक नहीं लगने पर महिला एसआई को संदेह हुआ और युवती की पहनीं अधिकारी की वर्दी की नेम प्लेट को देखा। नेम प्लेट में नाम के साथ ही उसके नीचे अंकों में नंबर लिखे हुए थे, जबकि इस तरह के नंबर आरक्षक और प्रधान आरक्षक की नेम प्लेट पर होते हैं, लेकिन अधिकारियों की नेम प्लेट पर केवल उनके नाम ही होते हैं। संदेह होने पर महिला एसआई ने साथ तैनात अन्य स्टाफ को गोपनीय संकेत देते हुए पास बुलाकर उस युवती से बातचीत करनी जारी रखी। थोड़ी देर बाद ही महिला एसआई समझ गई कि अफसर की वर्दी पहनी युवती झूठ बोल रही है। इसके बाद उसे थाने ले जाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उस युवती ने बताया की वह इंदौर की रहने वाली शिवानी चौहान है, उसने पू्र्व में पीएससी की परीक्षा दी थी, उसका चयन नहीं हुआ था। लेकिन परिवार वालो के तानों से तंग आकर उसने कह दिया था की उसका चयन पुलिस विभाग में हो गया है। इसके बाद कई महीनों तक जब उसने नौकरी ज्वाइन नहीं की तब परिवार वालो ने फिर से पूछताछ करनी शुरु कर दी। परेशान आकर पुलिस मुख्यालय में ज्वाइनिंग देने का कहकर वह शुक्रवार को अपनी बुआ के बेटे के साथ भोपाल आई थी। भोपाल पहुंचने पर उसने लालघाटी इलाके में बुआ के बेटे को वहीं रोकते हुए कहा कि मुझे पीएचक्यू में ज्वाइनिंग के बाद मीटिंग अटैंड करना होगी इसके बाद वह उसे वहीं छोड़ कर अकेली चली गई। शाम के समय वह एडीशनल एसपी की वर्दी पहनकर न्यू मार्केट में घूम रही थी, उसी समय पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी युवती शिवानी चौहान के खिलाफ मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जॉच में पुलिस उसके द्वारा बताई गई कहानी को वेरीफाई कर रही है, साथ ही इंदौर पुलिस से संपर्क कर उसकी जानकारी मांगी गई है। जुनेद / 23 नवंबर