अणुशक्ति नगर सीट से फहाद हुए पीछे तो स्वरा भास्कर ने उठाए सवाल मुंबई,(ईएमएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं इस बार जिन सीटों पर सबकी नजरें हैं, उनमें से एक है अणुशक्ति नगर है इस सीट पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद एनसीपी (एसपी) से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि अजित पवार ने एनसीपी के कद्दावर नेता नबाव मलिक की बेटी सना मलिक को इस सीट से मैदान में उतारा था। अणुशक्ति नगर सीट पर एनसीपी की सना मलिक बढ़त बनाई हुई है। वह 3378 वोटों से आगे हैं। वहीं स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद करीब 1500 वोटों से पीछे चल रहे हैं। 19 में से 18 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। इसको लेकर स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर सवाल उठा दिया है। स्वरा ने एक्स पर पूछा कि पूरा दिन वोट होने के बावजूद ईवीएम मशीन 99 फीसदी कैसे चार्ज हो सकती है? चुनाव आयोग जवाब दे। अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99 फीसदी चार्ज मशीनें खुलीं, उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे? इस सीट को चुनावी राजनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। ये सीट पर नवाब मलिक का दबदबा है। वह कई बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगने के बाद उन्हें जेल जाना पड़ा, जब वह जेल से रिहा हुए तो अजित गुट वाली एनसीपी में चले गए। इसी वजह से इस बार उनकी बेटी सना मलिक को चुनाव में टिकट देकर इस सीट पर उतारा है। ये सीट सुर्खियों में तब और ज्यादा आई, जब शरद पवार ने स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को टिकट दे दिया। फहाद पहले समाजवादी पार्टी में थे, लेकिन जब इंडिया ब्लॉक में सपा को ज्यादा सीटें नहीं मिलीं तो फिर फहाद को शरद पवार की एनसीपी ने उतार दिया। अब देखना है कि इस सीट पर कौन सी एनसीपी अपना कब्जा जमाती है। सिराज/ईएमएस 23नवंबर24