राष्ट्रीय
23-Nov-2024


बागेश्वर धाम के कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री का एकता यात्रा में यह है रूटीन भोपाल,(ईएमएस)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री हिंदू एकता पदयात्रा पर हैं। मध्य प्रदेश में चल रही इस यात्रा में बीजेपी और कांग्रेस के नेता शामिल हो रहे हैं। यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। इसमें हजारों की संख्या में लोग बागेश्वर धाम जा रहे हैं। यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू एकता की बात कही। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वह सुबह 5 बजे उठकर स्नान, ध्यान करने के बाद बालाजी का ध्यान करते हैं। फिर सुबह 8 बजे चाय पीकर यात्रा शुरु करते हैं। वह रात में करीब 11 से 12 बजे सोते हैं। वह दिन में सिर्फ पांच घंटे सोते हैं। उन्होंने बताया कि दिन में वह करीब पांच से सात बार चाय पीते हैं। फलों का सेवन करते हैं। इसके अलावा खाने में रोटी और हरी सब्जी खाते हैं। धीरेंद्र शास्त्री हिंदू एकता के लिए 21 नवंबर से पदयात्रा शुरू कर चुके हैं। ये यात्रा 29 नवंबर तक चलेगी। इन 9 दिनों में वह बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किमी की दूरी तय करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि हिंदुओं को एकजुट करने और सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए वह ये पदयात्रा निकाल रहे हैं। वह रोजाना 20 किमी पैदल चलेंगे। सिराज/ईएमएस 23नवंबर24 -------------------------