दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुरु की तैयारी नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली में अगले साल आगामी विधानसभा चुनाव होना हैं। इसको लेकर बीजेपी ने चुनावी तैयारियों तेज कर दी हैं। पांच दिन पहले आम आदमी पार्टी छोड़कर आए कैलाश गहलोत को बीजेपी ने अब चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और चुनाव संचालन समिति का सदस्य बनाया है। बीजेपी ने चुनाव अभियान का नेतृत्व करने के लिए समिति बनाई है। इसमें प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है। इस समिति का मकसद दिल्ली में पार्टी की स्थिति को मजबूत करना और चुनावी अभियान की देखरेख करना है। इससे पहले पार्टी ने 23 सदस्यों की प्रदेश चुनाव संचालन समिति घोषित की थी। इस समिति की अध्यक्षता दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे। संयोजक की जिम्मेदारी हर्षदीप मल्होत्रा को दी गई है। कैलाश गहलोत बीजेपी नेताओं के साथ आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का आवास घेरने पहुंचे थे। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं समेत कई नेताओं को पुलिस ने डिटेन कर लिया था। इस दौरान गहलोत ने कहा था कि हमने शीशमहल के मुद्दे पर प्रोटेस्ट करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। मैंने केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा है कि शीशमहल की जो कंट्रोवर्सी हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह मामला आम आदमी पार्टी के मूल सिद्धांतों के साथ हुए समझौते का उदाहरण है। गहलोत ने कहा था कि ये जो नैरेटिव बनाया जा रहा है कि मैंने ईडी या सीबीआई के दबाव में आम आदमी पार्टी छोड़ी है तो ये गलत है। मैं पेशे से वकील हूं। मैं वकालत छोड़कर आम आदमी पार्टी से जुड़ा था क्योंकि हमें एक पार्टी में एक व्यक्ति में उम्मीद नजर आई थी। मेरा मकसद सिर्फ लोगों की सेवा करना था। इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कैलाश गहलोत के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा था कि यह गहलोत की मर्जी है, वह जहां भी जाएं। सिराज/ईएमएस 23नवंबर24 -------------------------