ट्रेंडिंग
23-Nov-2024
...


जॉर्जटाउन (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा से स्वदेश वापस आ गए हैं। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत नाइजीरिया से की और गुयाना में यात्रा का अंत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने रियो डी जेनेरियो में जी 20 सम्मेलन में भी हिस्सा लिया। गुयाना से स्वदेश लौटने के बाद पीएम मोदी ने अपनी कुछ यादें शेयर कीं। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें वे गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली के साथ भोजन करते दिख रहे हैं। चित्रों में पीएम मोदी गुयाना के राष्ट्रपति के साथ वाटर लिली के पत्तों पर भोजन करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान गुयाना के राष्ट्रपति उन्हें खाना परोसते दिख रहे हैं। साथ ही कई अन्य लोग भी वाटर लिली के पत्तों पर खाना खाते हुए दिख रहे हैं। पीएम मोदी ने लिखा, “गुयाना में राष्ट्रपति अली ने अपने निवास पर 7-करी वाला भोजन परोसा। वाटर लिली के पत्ते पर परोसा गया यह भोजन गुयाना में बहुत सांस्कृतिक महत्व रखता है, जो हमारे दोनों देशों के बीच गहरे और स्थायी संबंध को दर्शाता है। मैं राष्ट्रपति अली और गुयाना के लोगों को उनकी गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए एक बार फिर धन्यवाद देता हूं।” बात दें कि इसके पहले पीएम मोदी जॉर्जटाउन में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और राम भजन का हिस्सा बने थे। अपनी यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी ने जॉर्जटाउन के प्रोमेनेड गार्डन में राम भजन (भक्ति गीत) में भाग लिया था। पीएम मोदी की प्रोमेनेड गार्डन की यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण थी। गुयाना में प्रधानमंत्री मोदी के मिलने से प्रवासी भारतीयों में ऊर्जा का संचार हो गया था। भगवान राम को समर्पित आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यक्रम राम भजन, भारतीय समुदाय, विशेषकर हिंदुओं के बीच भक्ति का एक लोकप्रिय रूप है। आशीष दुबे / 23 नवबंर 2024