जशपुर(ईएमएस)। जिले में पुलिस ने कबाड़ के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए कई गोदामों पर छापेमारी की। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई इस कार्रवाई में कांसे के बर्तन, प्रेसर कुकर सहित अन्य महंगे सामान और 22 लाख 30 हजार रुपये नकद जब्त किए गए। जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह के अनुसार, पुलिस ने टीम बनाकर पत्थलगांव, कुनकुरी और कांसाबेल थाना क्षेत्रों में कबाड़ी गोदामों पर छापेमारी की। पत्थलगांव में पिंटू, सुंदर और विक्की नामक कबाड़ियों के गोदामों से दो पिकअप और एक स्वराज माजदा वाहन में कबाड़ का सामान बरामद किया गया। कुनकुरी में भी एक कबाड़ी के पास पिकअप में अवैध कबाड़ मिला। सबसे बड़ी कार्रवाई कांसाबेल थाना क्षेत्र में हुई, जहां पूनम साहू के गोदाम से भारी मात्रा में महंगे कांसे के बर्तन और अन्य सामान के साथ 22 लाख 30 हजार रुपये नकद जब्त किए गए। पुलिस को इन पैसों और कबाड़ के सामान से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि जब्त की गई नकदी को इनकम टैक्स विभाग को सौंपा जाएगा और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कबाड़ कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 23 नवम्बर 2024