- क्या भाजपा फिर करेगी त्याग या उद्धव की गलती शिंदे नहीं दोहराएंगे ? - 26 नवंबर को शपथ ग्रहण, 25 को विधायक दल की बैठक मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र में भाजपा महायुति ने विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की है और सभी एक्जिट पोल को फेल कर दिया है। अब महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर मंथन शुरू हो गया है। सीएम बनने को लेकर अलग-अलग बयान भी सामने आ रहे हैं। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा कहती है कि अजित ही सीएम बने। वहीं, एकनाथ शिंदे के बेटे डॉ।श्रीकांत शिंदे कहते हैं कि एकनाथ शिंदे सीएम बनें। वहीं भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की मांग की है। इस बाबत तो कई जगहों पर बैनर पोस्टर भी लगने लगे हैं जिसमें फडणवीस को मुख्यमंत्री घोषित किया गया है। अब यहां सवाल ये उठता है कि क्या भाजपा फिर त्याग करेगी या पिछले चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे ने जो मुख्यमंत्री बनने की जिद की थी वही गलती एकनाथ शिंदे तो नहीं दोहराएंगे ? खैर ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। उधर महाराष्ट्र में भारी जीत से उत्साहित देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा है कि एक हैं तो सेफ हैं, मोदी हैं तो मुमकिन है। गृहमंत्री शाह ने शिंदे-फडणवीस और अजित पवार को दी बधाई महाराष्ट्र में महायुति की बंपर जीत पर चारों तरफ जश्न का माहौल है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्रुप कॉल कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को जीत की बधाई दी है। - 26 नवंबर को शपथ ग्रहण, 25 को विधायक दल की बैठक चुनाव परिणाम से ये तय हो गया है कि महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी आई है। सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में संविधान दिवस के दिन यानि 26 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। इससे एक दिन पहले यानी 25 नवंबर को विधायक दल की बैठक होगी। संजय/संतोष झा- २३ नवंबर/२०२४/ईएमएस