-उद्धव गुट के संजय राउत ने चुनावी नतीजों को लेकर दी प्रतिक्रिया मुंबई,(ईएमएस)। महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों में महायुति अभी तक के रुझानों में बढ़त बनाए हुए है। वहीं महाअघाड़ी के उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना की प्रतिक्रिया सामने आई है। रुझानों में अभी तक 221 सीटों पर महायुति आगे है जबकि अघाडी केवल 55 सीटों पर आगे चल रही है। इन रुझानों पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि यह जनता का फैसला नहीं है बल्कि कुछ तो गड़बड़ है। उन्होंने कहा कि महायुति ने पूरी मशीनरी को कब्जे में ले लिया है। इस राज्य की जनता बेईमान नहीं है। शिंदे के सारे उम्मीदवार कैसे जीत सकते हैं? राउत ने आगे कहा कि दो दिन पहले गौतम अडाणी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एक गिरफ्तारी वारंट निकला है। रिश्वत का केस है दो हजार करोड़ का, उसमें बीजेपी की पोल खुल गई है। उस पर से ध्यान हटाने के लिए ये पूरी कारिस्तानी हुई है, उसकी तैयारी पहले से चल रही थी। महाराष्ट्र गौतम अडाणी की जेब में जा रहा है, हमने विरोध किया कि अडाणी राष्ट्र नहीं होने देंगे। इस प्रकार के नतीजे के राज्य पर लादे गए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता का मन हमें मालूम है ये हो ही नहीं सकता है। लाडकी बहिन योजना को लेकर किए गए सवाल पर राउत ने कहा कि यहां लाडले भाई हैं, लाडले नाना जी हैं, लाडले दादा जी हैं। सब कुछ लाडले हैं यहां। हमको मालूम है कि यहां क्या है, ये जो नतीजे आए हैं वह जनता के नहीं है। उन्होंने कहा कि शिंदे के सारे उम्मीदवार कैसे जीत रहे हैं। राउत ने कहा कि लोकसभा के दो चुनाव 2014 और 2019 में मोदी और शाह ने यही किया था कि विपक्ष का नेता कांग्रेस को नहीं मिलना चाहिए, इस बार वही रणनीति इन्होंने महाराष्ट्र में अपनाई है कि विधानसभा में कोई विपक्ष का नेता नहीं रहेगा, ये हमेशा बीजेपी की रणनीति रही है। सिराज/ईएमएस 23नवंबर24 -----------------------------