मुंबई, (ईएमएस)। मध्य रेल, मुंबई मंडल आज रविवार को विभिन्न इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्यों को पूरा करने के लिए अपने उपनगरीय खंडों पर मेगा ब्लॉक संचालित करेगा। * ठाणे और दिवा के बीच 5वीं और 6वीं लाइन प्रातः 10.50 बजे से दोपहर 03.20 बजे तक * उपनगरीय सेवाओं का डायवर्जन प्रातः 09.57 बजे (कर्जत लोकल एस-17) से दोपहर 02.42 बजे (आसनगांव लोकल एएन-15) तक सीएसएमटी से प्रस्थान करने वाली डाउन फास्ट/सेमी फास्ट लोकल को ठाणे और कल्याण स्टेशनों के बीच डाउन स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और अपने संबंधित निर्धारित ठहराव के अलावा कलवा, मुंब्रा और दिवा स्टेशनों पर रोका जाएगा और निर्धारित आगमन से 10 मिनट देरी से गंतव्य पर पहुंचेगी। प्रातः 10.28 बजे (अंबरनाथ लोकल ए-26) से दोपहर 03.06 बजे (खोपोली लोकल केपी-8) तक कल्याण से प्रस्थान करने वाली अप फास्ट/सेमी फास्ट लोकल को कल्याण और ठाणे स्टेशनों के बीच अप स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और अपने संबंधित निर्धारित ठहराव के अलावा दिवा, मुंब्रा और कलवा स्टेशनों पर रोका जाएगा। इसे ठाणे स्टेशन पर अप फास्ट लाइन पर फिर से डायवर्ट किया जाएगा और निर्धारित आगमन समय से 10 मिनट देरी से गंतव्य पर पहुंचेगी। * अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का डायवर्जन निम्नलिखित अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को कल्याण और ठाणे स्टेशनों के बीच अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और निर्धारित समय से 10 से 15 मिनट की देरी से गंतव्य पर पहुंचेगी। 12140 (नागपुर-सीएसएमटी एक्सप्रेस) 22160 (चेन्नई-सीएसएमटी एक्सप्रेस) 22226 (सोलापुर-सीएसएमटी वंदे भारत) 12168 (बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस) 12321 (हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस) 12812 (हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस) 11014 (कोयंबटूर-एलटीटी एक्सप्रेस) 12142 (पाटलिपुत्र-एलटीटी एक्सप्रेस) 12294 (प्रयागराज-एलटीटी दुरंतो एक्सप्रेस) 11080 (गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस) 11060 (छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस) 12164 (चेन्नई- एलटीटी एक्सप्रेस) 12162 (आगरा कैंट- एलटीटी एक्सप्रेस) * डाउन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का डाववर्जन निम्नलिखित डाउन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को ठाणे और कल्याण स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और निर्धारित समय से 10 से 15 मिनट देरी से चलाया जाएगा। 11055 (एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस) 11061 (एलटीटी- जयनगर एक्सप्रेस) 17222 (एलटीटी- काकीनाडा एक्सप्रेस) 11071 (एलटीटी-बरौनी एक्सप्रेस) 13202 (एलटीटी-पटना जंक्शन एक्सप्रेस) * मेल/एक्सप्रेस सेवाओं का डायवर्जन एलटीटी से प्रस्थान करने वाली डाउन 5वीं लाइन की मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को ठाणे और कल्याण स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा। एलटीटी/डीआर/सीएसएमटी पर आने वाली अप छठी लाइन की मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को कल्याण और ठाणे स्टेशनों के बीच अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा। * मेल/एक्सप्रेस सेवाओं की अल्प समापन/प्रस्थान 22 नवंबर को 16346 (तिरुवनंतपुरम-एलटीटी एक्सप्रेस) प्रारंभ यात्रा पनवेल स्टेशन पर समाप्त हो जाएगी और पनवेल और एलटीटी के बीच रद्द कर दी जाएगी तथा 24 नवंबर को 16345 (एलटीटी-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस) अल्पकालिक पनवेल से शुरू होगी और सेवा को एलटीटी और पनवेल के बीच रद्द कर दिया जाएगा। * ठाणे और वाशी/नेरुल स्टेशनों के बीच अप और डाउन ट्रांस हार्बर लाइन प्रातः 11.10 बजे से अप. 4.10 बजे तक ब्लॉक अवधि के दौरान वाशी/नेरुल और ठाणे स्टेशनों के बीच अप और डाउन ट्रांस हार्बर लाइन सेवाएं निलंबित रहेंगी। प्रातः 10.35 बजे से अप. 4.07 बजे तक ठाणे से प्रस्थान करने वाली वाशी/नेरुल/पनवेल के लिए डाउन लाइन सेवाएं और प्रातः 10.25 बजे से अप. 4.09 बजे तक वाशी/नेरुल/पनवेल से ठाणे के लिए प्रस्थान करने वाली अप लाइन सेवाएं रद्द रहेंगी। मध्य रेलवे ने कहा है कि ये रखरखाव मेगा ब्लॉक बुनियादी ढांचे के रखरखाव और सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं। इसलिए यात्रियों से अनुरोध है कि वे ऐसी असुविधा के समय रेलवे प्रशासन का साथ दें। संतोष झा- २३ नवंबर/२०२४/ईएमएस