कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम क्षेत्र केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा में वार्षिक खेलकूद स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 30 छात्रों का राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन हुआ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य प्रबंधक (एसओ) प्रकाश राय, विशिष्ट अतिथि मुख्य प्रबंधक (पर्सनल) एसके मलिक, सीनियर पर्सनल मैनेजर सुधा शिंदे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य योगेश गुप्ता व उप प्राचार्य बिश्राम केरकेट्टा ने की। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण के साथ मशाल जलाकर और रंग-बिरंगे गुब्बारों को आसमान में छोड़कर निरंतर आगे बढ़ने और ऊंचाईयों को छूने की सीख दी। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। साथ ही योगाभ्यास से निरोग जीवन जीने, जीवन में योग को अपनाने का संदेश दिया। खेलकूद स्पर्धा के प्रतिभागी छात्रों ने खेल शिक्षकों के मार्गदर्शन में खेल नियमों व खेल भावना से स्पर्धा में प्रतिभा दिखाने की शपथ ली। 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, रिले रेस, बैलून ब्लास्ट और लेमन स्पून वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के बालक-बालिकाओ के लिए अलग-अलग आयोजित की गई। अतिथियों ने विजेता प्रतिभागी छात्रों को पारितोषिक व पदक देकर सम्मानित किया। नेशनल खेल स्पर्धा के लिए चयनित 30 छात्र-छात्राएं ताइक्वांडो, जूडो, फुटबॉल, योगा, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, रकबी, पॉवर लिफ्टिंग से जुड़े हुए हैं। मार्च पास्ट शिवाजी, टैगोर, अशोका व रमन सदन ने किया। सालभर की संपूर्ण गतिविधियों में अशोका सदन प्रथम, रमन सदन दूसरे स्थान पर रहा। वहीं परेड में शिवाजी सदन प्रथम और टेगौर सदन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। खेल प्रतियोगिता प्रभारी आर.के. प्रधान, श्वेता सिंह, रजनी साहू आदि रही। कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार, वैशाली भारद्वाज, राहुल व अंकिता ने किया। 23 नवंबर / मित्तल