क्षेत्रीय
23-Nov-2024
...


कोरबा (ईएमएस) अंचल के सीएसईबी कालोनी की भीतरी सड़को का निर्माण लगभग 90 लाख की लागत से किया जाएगा। लगभग 20 से 25 दिन में कालोनी की सड़को का निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है। कई कालोनियों में निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है। आरोप लगाते हुए बताया जा रहा हैं की सीएसईबी कोरबा पूर्व कालोनी की भीतरी सड़को की स्थिति काफी जर्जर है। निर्माण के बाद से मरम्मत के अभाव में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। अब जल्द ही इन सड़को के दिन बहुरने वाले हैं। कंपनी प्रबंधन ने भीतरी सड़को का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। सीएसईबी कालोनी कोरबा-पूर्व की मुख्य सड़को को लगभग एक वर्ष पूर्व बनवाया गया था। इस दौरान कालोनी की भीतरी सड़को का निर्माण नहीं हुआ था। मुख्य सड़क बन जाने से कालोनी वासियों को आवागमन में आसानी हो रही थी, लेकिन भीतरी सड़को के कायाकल्प नहीं होने से परेशानी बनी हुई थी। खासकर वर्षा ऋतु में घरों के सामने स्थित जर्जर सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता था। वहीं अब धूल उड़ने की समस्या का सामना लोग कर रहे हैं। जिसे देखते हुए सिविल विभाग द्वारा मुख्यालय प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव की मंजूरी के बाद भीतरी सड़को के जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया गया है। सड़क की गुणवत्ता को लेकर सिविल विभाग के अधिकारी निगरानी में भी जुटे हुए हैं। कालोनीवासी निर्माण कार्य शुरू हो जाने से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि जर्जर सड़क की समस्या निजात हो जाने से उन्हें काफी राहत मिलेगी। 23 नवंबर / मित्तल