बीजिंग (ईएमएस)। इंसान प्यार के लिए किसी भी हद से गुजर सकता है। ऐसा ही उदाहरण ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला यहां पढ़ाई कर रहे एक चीनी व्यक्ति ने अपने प्यार के लिए किया है। यह शख्स अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने हर हफ्ते चीन से ऑस्ट्रेलिया से जाता था और ऐसा उसने लगातार तीन महीनों तक किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक 28 साल का गुआंग्ली ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आरएमआईटी विश्वविद्यालय में आर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है। उसका घर चीन के शांदोंग प्रांत में है, जहां उसकी गर्लफ्रेंड भी रहती है। जू की गर्लफ्रेंड ने भी ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई की थी और कोर्स पूरा हो जाने के बाद वापस चीन लौट गई, जिसके बाद अगस्त से अक्टूबर तक तीन महीनों के लिए गुआंग्ली को चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच अप-डाउन करना पड़ा क्योंकि उसे हफ्ते में केवल एक दिन क्लास अटेंड करनी होती थी। इस दौरान गुआंग्ली मेलबर्न के लिए उड़ान भरता था, अगले दिन क्लास में शामिल होता था और उसे अगले दिन चीन के लिए रवाना हो जाता था। ऐसे ही अगस्त से अक्टूबर तक गुआंग्ली ने 11 हफ्तों तक यात्रा की और अपनी प्रेमिका के साथ समय बिताया जो ऑस्ट्रेलिया में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद चीन लौट आई थी। गुआंग्ली की यात्रा सुबह 7 बजे उसके होम टाउन देझोऊ से शुरू होती थी जहां से वह फ्लाइट पकड़ने के लिए जिनान जाता था। एक जगह रुकने के बाद वह अगले दिन क्लास के लिए मेलबर्न पहुंचता था और तीसरे दिन घर लौट आता था। मीडिया रिेपोर्ट में यह मेरा आखिरी सेमेस्टर था और मुझे ग्रेजुएशन के लिए केवल एक क्लास करनी होती थी। इससे भी जरूरी बात यह थी कि मेरी गर्लफ्रेंड चीन लौट गई थी और मेलबर्न में मेरी अकेली सी थी। आठ सालों से ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे गुआंग्ली ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया कि उनके इस फैसले से उन्हें चीन के डोमेस्टिक वर्क कल्चर को भी देखने का अवसर मिला, जिससे फ्यूचर में उनके करियर में फायदा हो सकता है। एक वीडियो में गुआंग्ली ने प्रत्येक यात्रा की लागत का ब्यौरा भी दिया जो कुल 6700 युआन थी, जिसमें 4700 युआन की वापसी की फ्लाइट टिकट, टैक्सी किराया और खाना-पीना भी शामिल था। मेलबर्न में हर हफ़्ते एक रात के दौरान वह पैसे बचाने के लिए एक दोस्त के घर पर रुकता था। हालांकि, यह मेलबर्न में पहले दिए जाने वाले 10,000 युआन के उसके मासिक किराए से ज्यादा था फिर भी उसने कहा कि प्यार के लिए और घर के अच्छे खाने के लिए खर्च किया गया यह समय और पैसा सार्थक था। गुआंग्ली ने अपनी यात्राओं का ऑनलाइन डॉक्यूमेंटेशन भी किया, जिससे सोशल मीडिया पर उसके करीब 10 हजार फॉलोअर्स बन गए। उसकी कहानी ने सोशल मीडिया यूज़र्स को चौंका दिया है, जिन्होंने उसकी लगन और सहनशक्ति की तारीफ़ की है। सिराज/ईएमएस 23 नवंबर 2024