लेख
23-Nov-2024
...


भरतपुर(राज.) में बार-बार फ़रार हो जाने वाले एक खूँखार अपराधी पर 25 पैसे का इनाम रख उसका मनोबल गिराने व जनता में उसका भय समाप्त करने के लिए एक अनोखा कदम उठाया। अपराधी जितना बड़ा, उतना तुच्छ इनाम। यह समाज भयमुक्त हो, यही गया पैग़ाम॥ राज ठाकरे ने उद्धव को बताया असली गद्दार। हे प्रभु सत्ता के लिए, यह कैसी तकरार। भाई भाई को कहे, तुम असली गद्दार॥ सपा के ज्ञापन पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि पुलिसकर्मी किसी भी महिला का बुर्क़ा और घूँघट हटाकर चेहरा चेक नहीं कर सकते। वॉटर के पहचान-पत्र की जाँच करने का काम मतदान-दल कर सकता है। अगर रोकना है हमें, अब फ़र्जी मतदान। तो सौ प्रतिशत कीजिए, वोटर की पहचान॥ एग्जिट पोल में महाराष्ट्र और झारखण्ड में एनडीए को बढ़त। अनुमान यदि नतीजों में बदले तो लोस परिणामों से उत्साहित इंडी गठबंधन को झटका लग सकता है। मुझको एग्ज़िट पोल अब, लगें दूर के ढोल। पिछली बार चुनाव में, खुली सभी की पोल॥ फिर घिरा अदाणी समूह, अमेरिका ने लगाया अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 2200 करोड़ रु. की घूस देने का आरोप।हाथ लगा प्रतिपक्ष के, मुद्दा एक विशाल। होना है बोफ़ोर्स सा, फिर इसका भी हाल॥ ईएमएस / 23 नवम्बर 24