-अतिक्रमण की शिकायत करने को लेकर हुआ था विवाद भोपाल(ईएमएस)। कोहेफिजा थाना इलाके में एक दुकानदार ने नगर निगम के फोटोग्राफर के साथ मारपीट कर डाली वहीं फोटोग्राफर ने भी उसके साथ मारपीट की जिसमें दुकानदार का सिर फूट गया। बताया गया है कि फोटोग्राफर द्वारा क्षेत्र में स्थित करबला में अतिक्रमण की शिकायत करने की बात लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार करबला रोड कोहेफिजा निवासी विजय सिंह परिहार (52) नगर निगम में फोटोग्राफर हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने शिकायत की थी, कि साजिदा नगर में रहने वाले अंसार उर्फ जाहिद ने नगर निगम की पार्किंग के स्थान पर अतिक्रमण करते हुए दुकान खोल रखी है। शिकायत मिलने पर 20 नवंबर को नगर निगम भोपाल अतिक्रमण टीम ने करबला रोड से अंसार खान का अतिक्रमण हटा दिया था। निगम टीम के जाने के थोड़ी देर बाद ही असांर ने दौबारा उसी जगह अपना काम करना शुरु कर दिया। उसी दौरान विजय का बेटा घूमता हुआ अंसार की दुकान के पास चला गया। अंसार ने उसे देख कहा की उसके पिता की शिकायत पर ही नगर निगम ने मेरी दुकान तोड़ दी है। इसके साथ ही वह अपशब्द कहने लगा। आवाजे सुनकर विजय और उनकी पत्नी वहां पहुंचे और बेटे से गाली-गलौज करने का विरोध किया। इसके बाद उनके बीच बहसबाजी बढ़ गई। विवाद बढ़ने पर अंसार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर विजय सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान पति को बचाने आई पत्नी और बेटे के साथ भी मारपीट की गई। जिसमें विजय सिंह और उनकी पत्नी और बेटे को चोटें आई है। वहीं अंसार ने पुलिस को बताया कि विजय की शिकायत पर नगर निगम ने उसकी दुकान हटा दी थी। बाद में जब वह उसी जगह काम कर रहा था, तब विजय अपनी पत्नी निशा के साथ वहॉ आया और दौबारा उसी जगह काम शुरू करने की बात पर उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। जब उसने पति-पत्नि को गाली देने से मना किया तब विजय ने उस पर डंडे से हमला कर दिया इसी दौरान उसके बेटे ने भी उसके सिर पर पत्थर मारा जिससे उसके सिर से खून निकल आया। पुलिस ने दोनों पक्षो की और से शिकायत मिलने पर कांउटर एफआईआर दर्ज की हैं। जुनेद / 22 नवंबर