कहा-बदनामी का अभियान चलाया, इमरान को यहूदी एजेंट कहा इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई संस्थापक इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने सऊदी अरब पर उनके पति के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। एक वीडियो में बुशरा ने साल 2022 में इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को हटाने में सऊदी अरब की भूमिका के बारे में बताया है। वीडियो में बुशरा बीबी ने पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का भी नाम लिया है। बुशरा के इस वीडियो बयान को पाकिस्तान तहरीक के इंसाफ (पीटीआई) के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। इमरान खान की सऊदी अरब की धार्मिक यात्रा का जिक्र करते हुए बुशरा ने आरोप लगाया कि जब इमरान खान मदीना नंगे पांव गए तो जनरल बाजवा को फोन आने शुरू हो गया थे। इमरान की पत्नी बुशरा ने सऊदी अधिकारियों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने इमरान के वहां पहुंचने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने दावा किया कि सऊदी अधिकारियों ने बाजवा से कहा कि ये अपने साथ किस आदमी को उठा लाए हो...। उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद से उन्होंने हमारे खिलाफ बदनामी का अभियान शुरू कर दिया और इमरान को यहूदी एजेंट कहना शुरू कर दिया। बुशरा बीबी ने वीडियो में पीटीआई समर्थकों से 24 नवम्बर को इस्लामाबाद में होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि पीटीआई संस्थापक इमरान खान ने संदेश भेजा है कि सभी 24 नवम्बर के विरोध प्रदर्शन में शामिल हों। उन्होंने कहा कि जब तक इमरान खान खुद बाहर आकर ऐलान नहीं करते, 24 नवम्बर के धरने की तारीख नहीं बदली जाएगी। पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने सऊदी अरब के बारे में बुशरा बीबी के दावों का खंडन किया है और उनके बयान को झूठा बताया है। बाजवा ने बुशरा बीबी के आरोपों को खारिज करते हुए इस बात पर जोर दिया कि कोई भी देश ऐसे दावे नहीं करेगा। खासकर वह देश जिसके साथ पाकिस्तान के लंबे समय से दोस्ताना ताल्लुककात हैं। सिराज/ईएमएस 22नवंबर24