व्यापार
22-Nov-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ ही 84.42 पर बंद हुआ। आज सुबह अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआत में सपाट स्तर के साथ खुला और अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर से तीन पैसे बढ़कर 84.47 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। भू-राजनीतिक दबावों और निरंतर विदेशी पोर्टफोलियो निकासी के कारण सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार का समर्थन बेअसर हो गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.48 पर खुला और एक सीमित दायरे में घूमते हुए डॉलर के मुकाबले 84.47 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की बढ़त है। गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट के साथ 84.50 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 107.03 पर आ गया। गिरजा/ईएमएस 22 नवंबर 2024