व्यापार
22-Nov-2024
...


सेंसेक्स 1961, निफ्टी 557 अंक ऊपर आया मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को भारी बढ़त पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिलेजुले संकेतों के बाद भी खरीदारी हावी रहने से आया है। इसके साथ ही आज घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीद और अमेरिकी बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से भी बाजार को बल मिला। बैंक ऑटो और आईटी शेयरों में तेजी से भी बाजार ऊपर आया । दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1961.32 अंक करीब 2.54 फीसदी बढ़कर 79,117.11 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 557.35 अंक तकरीबन 2.39 फीसदी ऊपर आकर 23,907.25 पर बंद हुआ। आज बाजार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में बढ़त देखी गई। एसबीआई, टीसीएस, टाइटन, आईटीसी और इंफोसिस सेंसेक्स के सभी बढ़त वाले शेयरों में रहे। वहीं निफ्टी के 50 में से 49 शेयर तेजी पर बंद हुए। सबसे ज्यादा बढ़त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाइटन कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक के शेयरों में बढ़त आई। केवल बजाज ऑटो के शेयर ही नीचे आये। बाजार जानकारों के अनुसार भारतीय बाजार में बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में सस्ते दाम पर खरीदारी से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। डॉलर इंडेक्स में बढ़ोतरी से भी आईटी स्टॉक्स की मांग बढ़ी । इसके अलावा, महाराष्ट्र चुनाव के एग्जिट पोल्स में महायुति गठबंधन को बढ़त मिलने की संभावना से भी बाजार में सकारात्मक माहौल रहा है। वहीं गत कारोबार सत्र में बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ था। इससे पहले आज सुबह वै‎श्विक बाजारों से ‎मिलेजुले संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है। सुबह की शुरुआत में सेंसेक्स 750 अंक की तेजी के साथ 77,920 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 230 अंक की तेजी है, ये 23,580 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 1.02 फीसदी और कोरिया के कोस्पी में 1.10 फीसदी की तेजी है। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। गत दिवस अमेरिका का डाओ जोंस 1.06 फीसदी चढ़कर 43,870 पर और एसएंडपी 500 0.53 फीसदी बढ़कर 5,948 पर बंद हुआ। नैस्डैक भी 0.033 फीसदी चढ़कर 18,972 पर बंद हुआ। गिरजा/ईएमएस 22 नवंबर 2024