राष्ट्रीय
22-Nov-2024


पटना,(ईएमएस)। पटना के बिहटा में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को एक ज्वेलरी शॉप में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और बगल की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में तीनों दुकान जलकर राख हो गईं। 15 से 20 लाख रुपए तक नुकसान होने की बात कही जा रही है। बिहटा सब्जी मंडी के पास सोनार मंडी में देर रात अलंकार ज्वेलर्स की दुकान में आग लग गई। लोगों ने दुकान मालिक और पुलिस को सूचना दी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि बगल की ज्वेलरी दुकान और एक सिंगार की दुकान को भी अपनी चपेट में लूे लिया। अलंकार ज्वेलर्स के मालिक लड्डू कुमार ने बताया कि रात 8 बजे दुकान बंद करके घर गए थे। रात को फोन पर सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। तुरंत दुकान पहुंचे देखा तो दुकान में आग लगी थी। पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की क्योंकि दमकल की गाड़ियां अंदर तक नहीं पहुंच पा रही थी। सिराज/ईएमएम 22नवंबर24