नई दिल्ली(ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी हुई चुनौतियों के बीच गुरुवार को लाओस की राजधानी वियनतियाने में भारत और अमेरिका के रक्षा मंत्रियों की द्विपक्षीय बैठक हुई। जिसमें दोनों ने इस बात को स्वीकार किया कि अमेरिका-भारत रक्षा औद्योगिक सहयोग रोडमैप को लेकर सराहनीय प्रगति हुई है। अमेरिका के अलावा रक्षा मंत्री की वियनतियाने में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रियों से भी मुलाकात हुई। एक्स पर पोस्ट में रक्षामंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री पैट कॉनरॉय से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। हाल के वर्षों में हमारी रक्षा साझेदारी ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। हम अपने रक्षा संबंधों को और अधिक उच्च स्तर पर ले जाने के लिए तत्पर हैं। वियनतियाने में दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री किम योंग ह्युन के साथ सार्थक बातचीत हुई। रक्षा उद्योग सहयोग हमारे रक्षा सहयोग का सबसे जीवंत पहलू रहा है। हम अपनी रक्षा साझेदारी को और गहरा बनाने के लिए तत्पर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की रक्षा मंत्री जूडिथ कोलिन्स के साथ बातचीत को लेकर राजनाथ सिंह ने एक्स पर कहा, न्यूजीलैंड की रक्षा मंत्री के साथ गहन विचार-विमर्श हुआ। दोनों देशों का एक शांतिपूर्ण, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए साझा दृष्टिकोण है। भारत-न्यूजीलैंड रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने की आशा है। राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट में इस मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि मेरे मित्र लॉयड ऑस्टिन से मिलना हमेशा बहुत खुशी की बात होती है। वे भारत के बहुत अच्छे मित्र रहे हैं। भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को मजबूत करने में उनका योगदान अनुकरणीय रहा है। मैं उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। दोनों ने बीते ढाई वर्षों में सामरिक हितों में समन्वय और बढ़ते हुए भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग में बनी हुई गति को बनाए रखने पर जोर दिया। भारत के रक्षा मंत्री ने अमेरिकी रक्षा मंत्री का द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी को और अधिक गहरा बनाने के लिए किए गए योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने अगस्त में की गई अपनी और उसके बाद सितंबर महीने में की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि आपसी सहमति वाले क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि एडीएमएम-प्लस की बैठक से इतर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लॉयड.जे.ऑस्टिन की यह बैठक हुई। बातचीत में दोनों नेताओं ने आपसी रक्षा भागीदारी और रोडमैप को लेकर जारी प्रगति की सराहना की। जो बढ़ती हुए रणनीतिक सहयोग, सूचना के आदान-प्रदान और औद्योगिक नवाचार पर आधारित है। रोडमैप में जेट इंजनों, गोला बारूद और ग्राउंड मोबिलिटी सिस्टम में प्राथमिकता वाली सह-उत्पादन व्यवस्था में सहयोग शामिल है। अमेरिकी चुनाव के बाद हुई दोनों की यह पहली मुलाकात है। वीरेन्द्र/ईएमएस 22 नवंबर 2024