बैठक में कहा- टाटा पावर की जांच होगी अजमेर (ईएमएस)। अजमेर डिस्कॉम मुख्यालय में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सम्भाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मंत्री ने बिजली कनेक्शन में देरी सहित अनियमित बिजली कटौती और अन्य समस्याओं को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई है। साथ ही अजमेर में बिजली आपूर्ति का जिम्मा सम्भाल रही टाटा पावर की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। अजमेर डिस्कॉम मुख्यालय में अजमेर डिस्कॉम व राजस्थान प्रसारण निगम के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने टाटा पावर की व्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की। इसके लिए मंत्री नागर ने प्रबन्ध निदेशक को निर्देश दिए कि टाटा पावर की जांच करें और अगर कोई लापरवाही की जा रही है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाए। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों की ओर से बताई गई समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने की हिदायत अफसरों को दी। अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल ने अजमेर में विद्युत व्यवस्था संभाल रही टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड की कार्य प्रणाली के बारे में ऊर्जा मंत्री से शिकायत करी। भदेल ने कहा कि टाटा पावर समयबद्ध कनेक्शन जारी करने में विफल, नए कनेक्शन जारी करते समय ज्यादा डिमांड का देना, पिछले 5 वर्षो में 30 हजार से अधिक नए उपभोक्ताओं के जुड़ने के बावजूद कोई नए संसाधन विकसित नही किए है। इस पर ऊर्जा मंत्री ने टाटा पावर को फटकार लगाते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारे नही तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सिस्टम के इंप्रूवमेंट पर दिय खासा जोर बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने सिस्टम के इंप्रूवमेंट को लेकर खासा जोर दिया। इस दौरान उन्होंने उदयपुर में बनने जा रहे 400 केवी जीएसएस तथा नाथद्वारा में बनने जा रहे 220 केवी जीएसएस के कार्य की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की अभी 25 से 30 ऐसे फीडर है जहां दिन में कृषि उपभोक्ताओं को बिजली नहीं दे पा रहै है, इसका कारण पिछली सरकार ने वहां प्रसारण तंत्र को विकसित नहीं किया इस कारण आप सभी पहले प्रसारण तंत्र को विकसित करना सुनिश्चित करें। जिससे इन सभी 25 से 30 फीडरों से किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध हो सकेगी। मंत्री ने अजमेर डिस्कॉम प्रबंधन को निर्देश दिए कि वे कृषि उपभोक्ताओं को 6 घंटे औद्योगिक एवं घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति देना सुनिश्चित करें। रबी की फसल का सीजन नजदीक है इसके लिए अजमेर डिस्कॉम पूरी तैयारी कर ले। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को जले हुए ट्रांसफार्मर को समयबद्ध बदलने, समय पर कनेक्शन जारी करने तथा उपभोक्ता की समस्याओं की तुरंत निस्तारण के निर्देश भी दिए। बालेंद्र/ईएमएस 21 नवंबर 2024