क्षेत्रीय
21-Nov-2024
...


उज्जैन (ईएमएस)। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा किया गया साथ ही प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को नमन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा फ्रीगंज टावर चौराहा के सामने स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी की नवीन प्रतिमा 13 लाख रुपए की लागत से स्थापित की गई है साथ ही निगम द्वारा प्रतिमा के आसपास सौंदर्य करण कार्य जिसमें प्रकाश व्यवस्था,सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे एवं नवीन पेड़स्टल का निर्माण किया गया है। ।इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल,सांसद श्री अनिल फिरोजिया,राज्यसभा सांसद श्री उमेश नाथ जी महाराज,विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा,विधायक श्री सतीश मालवीय,महापौर श्री मुकेश टटवाल,निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव,निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक,क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती नीलम राजा कालरा,जोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर,एमआईसी सदस्य,पार्षदगण,नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। आज झोन क्र. 6 में किया जाएगा महापौर चौपाल का आयोजन महापौर सुनेगे नागरिकों की समस्या, निराकरण हेतु उपस्थिति रहेंगे समस्त अधिकारी नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा 22 नवम्बर को झोन क्र. 6 में महापौर चौपाल का आयोजन किया जाएगा जिसमें महापौर श्री मुकेश टटवाल,एमआईसी सदस्यों, झोन अध्यक्षों तथा पार्षदगणों के साथ उपस्थित रहकर नागरिकों की नगर निगम से सम्बंधित समस्याओं को सुनेगे। समस्याओं के निराकरण हेतु झोन का सम्पूर्ण स्टाफ एवं अधिकारी महापौर चौपाल के दौरान झोन पर ही उपस्थित रहेंगे। शुक्रवार से आयोजित महापौर चौपाल प्रत्येक सप्ताह एक-एक झोन कार्यालय में प्रातः 10.30 से दोपहर 12.00 बजे तक आयाजित होगी जिसमें नागरिक पहुंचकर नगर निगम से सम्बंधित समस्याओं को सीधे महापौर जी को बता सकेंगे। *महापौर एवं निगम अध्यक्ष द्वारा हेलीपैड पर मुख्यमंत्री जी की अगवानी की गई* *मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के उज्जैन आगमन पर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर महापौर श्री मुकेश टटवाल,निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए आत्मीय स्वागत किया गया। ईएमएस/मोहने/ 21 नवंबर 20924