उल्हासनगर, (ईएमएस)। विधानसभा आम चुनाव-2024 के तहत कल शनिवार 23 नवंबर को संपन्न होने वाली वोटों की गिनती के लिए 141-उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन के तैयार होने की जानकारी उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी विजयानंद शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि वोटों की गिनती चुनाव रिटर्निंग अधिकारी और उपविभागीय अधिकारी के कार्यालय, नए प्रशासनिक भवन, पवई चौक उल्हासनगर -3 में पूरी की जाएगी और वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी। 20 नवंबर को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईवीएम मशीनों को ग्राउंड फ्लोर पर स्ट्रांगरूम में चुनाव निरीक्षक आरथी एम. तथा चुनाव रिटर्निंग अधिकारी, उपविभागीय अधिकारी विजयानंद शर्मा तथा चुनाव प्रतिनिधि की उपस्थिति में सील किया गया। उक्त स्ट्रांगरूम के आसपास सीआरपीएफ, एसआरपीएफ, राज्य पुलिस की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। इस मतगणना के लिए 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस अधिकारी-पुलिस कर्मी नियुक्त किये गये हैं। 14 टेबलों पर ईवीएम तथा 05 टेबलों पर पोस्टल सहित कुल 19 टेबलों पर वोटों की गिनती पूरी की जायेगी तथा कुल 19 राउंड की गिनती होगी। मतगणना का रिहर्सल आज शुक्रवार को चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एवं उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, नवीन प्रशासनिक भवन, पवई चौक उल्हासनगर-3 में सुबह 10 बजे से होगा। संतोष झा- २१ नवंबर/२०२४/ईएमएस