खेल
21-Nov-2024
...


इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर नगर निगम व मध्य प्रदेश ओलिपिंक संघ के संयुक्त तत्वाधान में इन्दौर जिला टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित अंतर विद्यालयीन टेबल टेनिस स्पर्धा में बालक वर्ग में कक्षा 9 से 12वीं तक के प्रारंभिक दौर में रोचक मुकाबले खेले गए। स्पर्धा के मुकाबले नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे है। शुरूआती दौर में बालक वर्ग में कक्षा 9 से 12वी तक में लक्ष्य आर्या (सेंट नार्बर्ट) ने तनीश राऊल (सेंट अर्नाल्ड) को 2-1 से, तनीष्क भार्गव (गुजराती) ने मृदुल सतसागी (नार्बर्ट) को 2-1 से, नील पटेल (विद्यासागर) ने कव्यांश रायकवार (सन्मति) को 2-0 से, राघव गुप्ता (सत्यसांई) ने अफान (सन्मति) को 2-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। बालिका वर्ग में कक्षा 9 से 12वी तक में भाग्यश्री दवे (एमराल्ड) ने तीतीक्षा अग्रवाल (सत्यसाई) को 2-0 से, खुशी सिरसिया (जगदालय) ने प्राशी पारूल (सत्यसाई) को 2-0 से, अक्षिता मित्तल (सेंट विनसेंट) ने संस्कृति पांचाल (सेंट नार्बर्ट) को 2-0 से, सुमैया सुल्तान (एडवांस एकेडमी) ने वैष्णवी तिवारी (सत्यसाई) को 2-0 से मात दी। वहीं, बालिका वर्ग में कक्षा 1 से 8वी तक के प्री क्वार्टर फाईनल मुकाबलों में शाम्भवी साहू (एमराल्ड) ने सान्वी राठी (एमराल्ड) को 2-0 से, सिदिक्षा जैन (सिका 54) ने प्रीशी जैन (शिशुकुंज) को 2-0 से, श्रावणी पटवर्धन (एनडीपीएस) ने देविका ददोरिया (सत्यसांई) को 2-0 से, जाकिया सुल्तान (एडवांस एकेडमी) ने रस्तीन भाटीया (सत्यसांई) को 2-0 से, आर्वी जैन (डेली कालेज) ने जाहरा सैफी (शिशुकुंज) को 2-0 से, नायसा बांकड़ (डेली कालेज) ने सिद्धी भदोरिया (माउंट इंडेक्स) को 2-0 से, सान्वी सिंघल (शिशुकुंज) ने सौम्या चुग (एमीनेंट) 2-0 से, हिया पटेल (एमराल्ड) ने सावी गर्ग (सत्यसांई) को 2-0 से हराया। उमेश/पीएम/21 नवम्बर 2024