इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा इन्दौर नगर निगम और मप्र ओलंपिक संघ के तहत आयोजित महापौर ट्राफी खुली विद्यालयीन बैडमिंटन स्पर्धा शुक्रवार, 22 नवम्बर से शुरु होगी। नेहरु स्टेडियम बैडमिंटन हाल में होने वाली इस स्पर्धा में सवा तीन सौ से अधिक खिलाड़ियों की प्रविष्टियां आई हैं। इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आर.पी. सिंह नैयर ने बताया कि इन्दौर खेल कुम्भ के तहत हो रही इस बैडमिंटन स्पर्धा में सफल खिलाड़ियों को इन्दौर नगर निगम की ओर से इनामी राशि भी प्रदान की जाएंगी। 22 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से नेहरु स्टेडियम बैडमिंटन हाल में मुकाबले खेले जाएंगे। राष्ट्रीय बैडमिंटन रेफरी धर्मेश यशलहा स्पर्धा के मुख्य निर्णायक होंगे। स्पर्धा में बालक और बालिकाओं के आठवीं कक्षा तक और नवीं से 12वीं कक्षा तक के एकल मुकाबले होंगे। इन्दौर के विद्यालयों से सवा तीन सौ से अधिक प्रविष्टियां आई हैं। आठवीं कक्षा तक बालक वर्ग में ही 148 बच्चों की प्रविष्टियां हैं। पहले दिन दोपहर में आठवीं कक्षा तक के बालक वर्ग के दो दौर के मुकाबले होंगे। शाम को आठवीं कक्षा तक के बालिका वर्ग के दो दौर के मैच होंगे। फिर 9वीं से 12 वीं कक्षा तक के बालक वर्ग के भी दो दौर के मैच हैं। उमेश/पीएम/21 नवम्बर 2024