अब जात-पात खत्म करें छतरपुर (ईएमएस)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा हिंदू राष्ट्र के नारे के साथ शुरू हुई। यात्रा की शुरुआत बागेश्वर धाम से गुरुवार सुबह 11.15 बजे हुई। धीरेंद्र शास्त्री ने पदयात्रा में शामिल हुए लोगों को अभिवादन किया। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज, भगवा ध्वज फहराने के साथ ही राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यात्रा को लेकर कहा कि देश का हिंदू जाग रहा है और समाज के भीतर मौजूद जातिगत भेदभाव को खत्म कर एकजुट होकर भारत के विकास के लिए आगे आ रहा है। इस पदयात्रा का मकसद हिंदुओं को जगा कर भारत को सामथ्र्यवान बनाना है। यही जागृत हिंदू समाज हिंदू राष्ट्र का निर्माण करेगा। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमें तलवारों के बल पर नहीं, बल्कि विचारों के जरिए सभी सनातनियों में बदलाव लाना है। अलग-अलग पंथों में बंटे सनातन हिंदुओं को कट्टर हिंदू बनाने के लिए यह एकता यात्रा निकाली जा रही है। हम मिशन और विजन लेकर चल रहे हैं। सब हिंदू जात-पात का भेद खत्म करें, यही यात्रा का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी कई सनातनी लोग शामिल हो रहे हैं। लगभग 20 हजार लोगों ने इस यात्रा में साथ चलने के लिए पंजीयन कराया है। जबकि इससे कई गुना ज्यादा लोग बिना पंजीयन के ही यात्रा में शामिल हो सकते हैं। मंदिरों-मस्जिदों में भी राष्ट्रगीत गाया जाना चाहिए धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से कहा कि शालीनता के साथ पदयात्रा में चलें। एक-दूसरे का ख्याल रखें। जब तक सभी सनातनियों को एक माला में नहीं पिरोया जाएगा, तब तक उनकी कोशिश जारी रहेगी। अखंड भारत, हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए उन्होंने सभी सनातनी प्रेमियों का सहयोग मांगा। शास्त्री ने कहा कि मंदिरों और मस्जिदों में भी राष्ट्रगीत गाया जाना चाहिए। यह पता चल सके कि इस मातृभूमि से किसे प्रेम है और कौन नफरत करता है।