राज्य
21-Nov-2024
...


एक शहर में मिलेगा हर चिकित्सा पद्धति का इलाज उज्जैन (ईएमएस)।उज्जैन में गुरुवार को 592.3 करोड़ रुपए से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां प्रदेश की पहली मेडिसिटी की आधारशिला भी रखी। भूमि पूजन कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि यह हमारा एकमात्र ऐसा प्रोजेक्ट है, जहां 13 मंजिल की हाईराइज बिल्डिंग्स बनेंगी। फैकल्टी का रेसिडेंशियल कैम्पस भी यहीं होगा। कोई भी चिकित्सा क्षेत्र की सर्जरी, बीमारी का इलाज यहीं होगा, कहीं जाने की जरूरत नहीं है। उमेश नाथ महाराज ने भूमि पूजन कराया। सामाजिक न्याय परिसर में हुए भूमि पूजन में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरौजिया भी शामिल हुए। मेडिकल कॉलेज तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा। कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि उज्जैन में बनने वाला मेडिकल कॉलेज 14.97 एकड़ जमीन पर 592.3 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। इसमें 550 बेड की क्षमता वाला अस्पताल होगा। 150 मेडिकल छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जाएगी। कॉलेज परिसर में 14 मंजिल हॉस्टल और 6 मंजिल अस्पताल का निर्माण होगा। अयोध्या भेजी महाकाल की लड्डू प्रसादी इससे पहले सीएम ने अयोध्या के लिए महाकाल मंदिर की लड्डू प्रसादी से भरे रथ को रवाना किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन हो, हम कैसे पीछे रहें, महाकाल के प्रांगण से 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू पहुंचाए जा रहे हैं। जनकपुर, नेपाल में आयोजित श्री राम-सीता विवाह उत्सव में आने वाले भक्तों को यह प्रसाद बांटा जाएगा। इससे पहले 22 जनवरी 2024 को भी अयोध्या में श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महाकाल मंदिर से 5 लाख लड्डु पहुंचाए गए थे।