सेंसेक्स 422 अंक टूटा, निफ्टी 23350 के नीचे मुंबई(ईएमएस)। अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिका में कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगने के बाद अदाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट के बीच गुरुवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी तथा एशियाई और यूरोपीय समकक्षों में कमजोर रुख के कारण भी बेंचमार्क सूचकांक में गिरावट आई। बीएसई का सेंसेक्स 422.59 अंक या 0.54 प्रतिशत गिरकर 77,155.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 775.65 अंक या 0.99 प्रतिशत गिरकर 76,802.73 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 168.60 अंक या 0.72 प्रतिशत गिरकर 23,349.90 पर आ गया। तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में अदाणी पोट्र्स के शेयर में 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी पर सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने की कथित योजना में भूमिका के लिए आरोप लगाया है। विनोद उपाध्याय / 21 नवम्बर, 2024