-माल चुराने से पहले काट दिया कैमरे का तार भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में स्थित एक टाईल्स दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे शातिर युवक ने दुकानदार का ध्यान हटते ही अपना कमाल दिखाते हुए काउंटर की दराज में रखी 80 हजार की रकम पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी ने चोरी से पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया था। थाना पुलिस के अनुसार फरियादी अभिनव जैन ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया की वह पारसनाथ कॉलोनी में रहते है, और टाईल्स कारोबारी हैं। विदिशा रोड पर उनकी टाईल्स की दुकान व गोदाम है। दो दिन पहले वे दुकान पर थे, उसी दौरान एक युवक टाईल्स खरीदने के लिए आया था। अभिनव उसे टाइल्स दिखाने लगे, युवक ने कहा की उसके परिवार वाले भी दुकान पर आ रहे हैं, उनके साथ ही वह टाइल्स पसंद कर लेगा। इसके बाद वह दुकान में बैठकर इंतेजार करने लगा। इसी बीच फरियादी के गोदाम में माल उतारने के लिये गाड़ी आई जिसपर वह वाहन के पास गये और चंद मिनटो में ही वापस दुकान पर आ गए। लेकिन जब वे वापस लौटे तो दुकान में बैठा युवक उन्हें नजर नहीं आया, सदेंह होने पर अभिनव ने काउंटर का दराज खोलकर चैक किया तो उसमें रखी 80 हजार की नगदी गायब मिली। सीसीटीवी कैमरें खंगालने पर पता चला कि संदेही युवक ने कैमरे का तार भी काट दिया था। शिकायत की जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला कायम कर फुटेज के आधा पर उसकी तलाश शुरु कर दी है। जुनेद / 21 नवंबर