- राजस्थान से ऑपरेट करता है, गिरोह को, भोपाल में की थी 5 वारदाते - दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडू, राजस्थान की पुलिस को भी थी तलाश भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की थाना अयोध्यानगर पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी-नकबजनी की वारदातो को अंजाम देने वाले अंतरार्ज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड पन्नालाल सोनी को कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी अयोध्यानगर महेश लिल्हारे ने बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड को टीम ने भिनाय जिला केकडी राजस्थान में घेराबंदी कर दबोचा है। उसके पास से वारदातो में उड़ाये गये सोने-चांदी के करीब एक लाख के जेवरात बरामद किये गये है। अधिकारियो से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल राजपूत पिता खुमेर सिंह राजपूत (27) ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह दुर्गा चौंक नरेला शंकरी में पैथौलाजी का संचालन करता है। बीती 3 जून 2024 को दोपहर करीब 3 बजे वह मकान मे ताला लगा कर अपनी छोटी बहन को इलाज के लिये पिपलानी के एक निजी हॉस्पिटल लेकर गये थे। करीब दो घंटे बाद वह वापस घर लौटे तो देखा की मकान के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था। अंदर घुसे अज्ञात बदमाशो ने कमरो में रखी अलमारियो के लॉकर तोड़ते हुए सोने-चांदी के जेवरात और नगदी समेटकर ले गये। मामला दर्ज कर पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के 3 आरोपियो को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन वारदात का मुख्य आरोपी पन्नालाल सोनी फरार था, जिसे टीम ने भिनाय, जिला केकड़ी राजस्थान से गिरफ्तार लिया है। आरोपी से घटना में चोरी कयिा गया माल जप्त कर जेल भेज दिया गया। अधिकारियो ने बताया कि पन्नालाल सोनी राजस्थान से ही अंतर्राज्यीय चोर गिरोह चलाता है, उसके गिरोह ने देश के कई शहरो सहित राजधानी भोपाल में अलग-अलग थाना इलाको में भी करीब आधा दर्जन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया है। राजधानी के साथ ही दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडू, राजस्थान सहित अन्य शहरो की पुलिस को भी उसकी तलाश थी। मास्टरमांइड पन्नालाल सोनी अपने गिरोह में ग्राम केकडी जिले के गांवो के रहने वालो को अपने गिरोह में शामिल करता और फिर देश के अलग-अलग राज्य के बडे शहरो में चोरी की वारदातें करता था। जुनेद / 21 नवंबर