सेंसेक्स 422 अंक, निफ्टी 168.60 अंक नीचे आया मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही अदाणी समूह के शेयरों के टूटने से आई है। अमेरिका की एक अदालत में अडानी समूह पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाये जाने के बाद समूह के शेयरों में भारी गिरावट आई जिससे भारतीय बाजार गिर गया। विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली और दूनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भी बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 422.59 अंक करीब 0.54 फीसदी नीचे आकर 77,155.79 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 168.60 अंक तकरीबन 0.72 फीसदी टूटकर 23,349.90 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा गिरावट अडानी समूह के शेयरों में आई। इस समूह पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली के ठेके हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया है। इसके बाद अदाणी पोर्ट्स में 13 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी। अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी ग्रीन एनर्जी सहित अदाणी ग्रुप के अन्य सभी शेयरों में लगभग 23 फीसदी तक की भारी गिरावट रही। इससे सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर गिरावट पर बंद हुए। अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, आईटीसी और एशियन पेंट्स सेंसेक्स के सबसे अधिक नुकसान वाले पांच शेयर रहे। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, टाटा मोटर्स, टाइटन, एचयूएल, मारुति, एमएंडएम, जेएसडब्लू स्टील, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी गिरावट पर रहे। दूसरी ओर सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर नीचे आये हैं। पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक सेंसेक्स के सबसे अधिक लाभ वाले शेयर रहे। इसके अलावा, टीसीएस, इंफोसिस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और टेक महिन्द्रा के शेयर भी लाभ में रहे। आज रियल्टी और आईटी ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि ऊर्जा, धातु और एफएमसीजी लाल निशान में गिरावट रही। वहीं अदाणी ग्रुप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वह इसके लिए कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेगी। इससे पहले आज सुबह भारतीय शेयर गुरुवार को भारी गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 468.17 अंक टूटकर 77,110.21 पर आ गया, निफ्टी 179.75 अंक गिरकर 23,338.75 पर कारोबार करते देखा गया। अदाणी एंटरप्राइजेज समेत अदाणी ग्रुप के कई शेयर गुरुवार को भारी नुकसान के साथ खुले और शुरुआती कारोबार में निचले सर्किट पर पहुंच गए। गिरजा/ईएमएस 21 नवंबर 2024