खेल
21-Nov-2024


शेन्ज़ेन (ईएमएस) । भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु चाइना मास्टर्स से बाहर हो गयीं है। सिंधु को दूसरे दौर के मैच में सिंगापुर की यो जिया मिन ने 16-21, 21-17, 21-23 से हराया। सिंधु का मुकाबला लंबे समय तक चला। सिंधु का लगातार सातवां टूर्नामेंट था, जिसमें वह इस साल क्वार्टर फाइनल से ऊपर नहीं बढ़ पायीं। सिंधु एक बार स्कोर 14-14 से बराबर करने के बावजूद पहला गेम हार गयीं, वह लय बरकरार नहीं रख पाईं। सिंधु ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए 11-8 से पिछड़ने के बाद 21-17 से गेम जीतकर मैच को तीसरे गेम तक पहुंचा दिया। 29 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने अंतिम गेम की शुरुआत 6-3 की बढ़त के साथ की और फिर इसे 13-9 तक मजबूत किया। यो जिन ने इसके बाद स्कोर 15-15 कर दिया। वह लगातार तीन अंक हासिल करते हुए भारतीय खिलाड़ी से आगे निकल गयीं। सिंधु ने इसके बाद वापसी के प्रयास किये पर वह सफल नहीं हुईं और अंत में 21-23 से हार गईं। वहीं एक अन्य मैच में भरत की ही अनुपमा उपाध्याय को भी अपने-अपने दूसरे दौर में हार झेलनी पड़ी। अनुपमा को जापान की नात्सुकी निदाइरा के हाथों सीधे गेम में 21-7, 21-14 से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ ही वह भी बाहर हो गयीं। अनुपमा को विश्व की 26वें नंबर की खिलाड़ी नात्सुकी ने आधे घंटे के अंदर ही हरा दिया। इसके अलावा भारत के ही बी. सुमीत रेड्डी और एन. सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी के मैच से बाहर होने से चीनी प्रतिद्वंद्वी को वॉकओवर मिल गया। गिरजा/ईएमएस 21 नवंबर 2024