21-Nov-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले वकील फैजान खान से हुई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। आरोपी फैजान ने बताया कि अभिनेता के बेटे आर्यन खान और उनके सुरक्षाकर्मियों के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई थी। उन्हें ऑनलाइन के जरिए शाहरुख और आर्यन के बारे में लंबी चौड़ी जानकारी जुटाने के बारे में पता चला है। यह जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि आरोपी फैजान ने ही जुटाई थी। जब आरोपी से पूछा गया कि आखिर वहां क्यों शाहरुख के संबंध में जानकारी जुटाना चाहता था, तब वहां किसी भी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसकारण पूरा मामला अभी पेचीदा बना हुआ है। आरोपी पूछताछ के दौरान कुछ सवालों के जवाब आसानी से दे रहा है। लेकिन, कुछ सवालों के जवाब देने से बच रहा है। आरोपी की मनोवैज्ञानिक स्थिति को भी समझने की कोशिश की जा रही है, ताकि किसी सार्थक नतीजे पर पहुंचा जा सके। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने जिस मोबाइल फोन से शाहरुख को जान से मारने की धमकी दी थी, वहां फोन आरेपी ने 30 अक्टूबर को खरीदा था। जिसमें आरोपी फैजान अपना पुराना सिम कार्ड ही इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने मोबाइल फोन कहीं न कहीं छुपाकर रखा है। आरोपी बार-बार पुलिस पूछताछ में अलग-अलग थ्योरी गढ़ रहा है। वहां पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि 5 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन को एक कॉल आया था, जिसमें शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी गई और 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। इसके बाद बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(4), 351(3) और 351(4) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की थी। आशीष दुबे / 21 नवबंर 2024