-सुबह ठंडी और शाम सुहानी होने के साथ चाय-रजाई की होने लगी चर्चा नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली में ठंड ने दस्तक दी है। सर्द हवाओं ने राजधानी का मौसम खुशनुमा बना दिया है और शहर ने ठंड की चादर ओढ़ ली है। सर्द मौसम ने न केवल दिल्ली को नए रंगों में रंग दिया है, बल्कि सड़कों पर चाय और रजाई की चर्चा होने लगी है। ठंड की पहली लहर ने लोगों को गर्म कपड़े और सर्दियों के आनंद का अहसास करा दिया है। सुबह ठंडी और शाम सुहानी हो गई है, जिससे दिल्ली में ठंड में डूबा नजर आ रहा है। ठंड ने जिंदगी की रफ्तार को एक नया जोश दे दिया हो। बुधवार रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात थी, जब न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मंगलवार के 25.5 डिग्री से थोड़ा ज्यादा था। हालांकि बढ़ती ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं और ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) का चौथा चरण लागू कर दिया है। प्रदूषण के कारण स्कूल और कॉलेज बंद हैं। ग्रैप-4 के तहत दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मेरठ और हापुड़ समेत कई शहरों में 10वीं और 12वीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, ऑनलाइन क्लासेस से बच्चों की पढ़ाई जारी रखने की व्यवस्था की गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद यह फैसला लिया गया, जिससे छात्रों की सुरक्षा तय की जा सके। इसके अलावा, दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया और जेएनयू जैसे प्रमुख विश्वविद्यालयों ने भी 23 नवंबर तक फिजिकल क्लासेस स्थगित कर दी हैं और ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है। सिराज/ईएमएस 21नवंबर24