पर्थ (ईएमएस)। कई दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से शुरु हो रही पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं माना जा रहा है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन अनुभवी खिलाड़ियों विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर आधारित रहेगा पर पदार्पण के बाद से ही जिस प्रकार का प्रदर्शन यशस्वी ने किया है। उससे तय है कि इस सीरीज में वह अंतर पैदा करेंगे। भारतीय टीम को अगर जीत दर्ज करनी है तो यशस्वी को उसी प्रकार की भूमिका निभाने होगी जैसी वीरेंद्र सहवाग निभाया करते थे। यशस्वी ने पिछले एक एक साल में ही विश्व क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनायी है। टेस्ट क्रिकेट में चाहे स्ट्राइक रेट की बात हो या औसत और या फिर तेजी से हजार रन पूरे करने की। हर सूची में यशस्वी 10 में नजर आते हैं। उन्होंने अभी तक खेले 14 ही टेस्ट मैच के छोटे से करियर में ही 56.28 की औसत से 1407 रन बनाये हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 70.13 रहा है जबकि उनका शीर्ष स्कोर 214 है। यशस्वी हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में केवल एक अर्धशतक लगा पाए थे और इसी सीरीज में भारतीय टीम सभी मैच हार गयी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले एक साल में यशस्वी टीम के लिए कितने अहम बन गये हैं। इससे साफ है कि उनके असफल होने पर टीम भी हारी है जबकि जब वह अच्छा खेलते हैं तो टीम जीतती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी यशस्वी की भूमिका निर्णायक रहेगी। ये माना जाता है कि वही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण को दबाव में ला सकते हैं। यशस्वी आक्रामक बल्लेबाज हैं और पहले ही ओवर से तेजी से रन बनाने का प्रयास करते हैं। इससे शुरुआत में ही विरोधी टीम बैकफुट पर आ जाती है और भारतीय टीम को हावी होने का अवसर मिल जाता है। गिरजा/ईएमएस 21 नवंबर 2024