खेल
21-Nov-2024


पर्थ (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने कहा कि भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को यहां के हालात पसंद है इसलिए उनपर खेलने का अधिक दबाव नहीं रहेगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकार्ड काफी अच्छा रहा है जिससे भी उन्हें मनोवैज्ञानिक लाभ होगा। हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अपने घरेल मैदानों पर विराट असफल रहे थे जिसके बाद से ही कहा जा रहा था कि उनपर ऑस्ट्रेलिया में दबाव रहेगा। कोहली खराब फॉर्म के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। उन्होंने पिछली दस पारियों में 20.62 की औसत से रन बनाए हैं। ये ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में उनके 54.08 के औसत और उनके कुल करियर औसत 47.83 से काफी कम है पर जिस प्रकार का प्रदर्शन उनका ऑस्ट्रेलिया में रहा है उसको देखते हुए ये तय है कि विराट सीरीज में उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे। वॉ ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड शानदार है, उन्हें हालात पसंद हैं। मुझे लगता है कि वह स्पिन की तुलना में तेज गेंदबाजी के बेहतर खिलाड़ी हैं। हालांकि उनका हाल का प्रदर्शन उनके स्तर के अनुरुप नहीं रहा है और उनका औसत काफी गिर गया है। ऐसे में पर्थ उनके लिए एक अच्छी शुरुआत होगी, क्योंकि उन्होंने साल 2018 में एक बहुत ही कठिन पिच पर शानदार शतक बनाया था। जब आपके पास कुछ खास मैदानों पर अच्छी यादें होती हैं तो यह हमेशा अच्छा होता है। उन्होंने कहा, भारत की तुलना में ऑस्ट्रेलिया में होने पर उन पर कम दबाव होगा। भारत में अपनी घरेलू धरती पर खेलना बहुत ही रोमांचक होता है। यह सीरीज उनके लिए नई शुरुआत होगी। वॉ ने आगे कहा, ऑस्ट्रेलियाई लोग अभी भी उन्हें एक बड़ा विकेट मानते हैं।वे जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम हैं और ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा है और उन्हें बड़े मंच से प्यार है। वॉ ने कहा, भारत ने हमें पिछली चार सीरीज में हराया है, इसलिए मुझे लगता है कि इससे कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आएगा। वहीं पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को भी भरोसा है कि कोहली इस गर्मी में ऑस्ट्रेलिया में फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और मेजबान टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। उनकी मानसिकता कभी न हार मानने वाली ऑस्ट्रेलियाई है इसके लिए वह कितने भी आक्रामक हो सकते हैं। हाल ही में उनके फॉर्म को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं पर मैं इससे चिंतित नहीं हूं। मैं जानता हूं कि कोहली के पास काफी अनुभव है। गिरजा/ईएमएस 21 नवंबर 2024