अंतर्राष्ट्रीय
21-Nov-2024
...


वाशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव जीत चुके डोनाल्ड ट्रंप किसी न किसी बहाने चर्चा में रहते हैं। इस बार उनकी चर्चा एक महिला मंत्री को लेकर है जिसकी उन्होंने हाल ही में घोषणा की है। दरअसल, ट्रम्प ने मंगलवार को वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी डब्ल्यूडब्ल्यूई की पूर्व सीईओ लिंडा मैकमोहन को शिक्षा मंत्री बनाने का ऐलान किया। खासबात यह है कि लिंडा मैकमोहन वही महिला हैं, जिनके पति का सिर ट्रंप डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में सबके बीच में मुंडवा चुके हैं। 17 साल पुराने इस वाक्‍ये के फोटो और वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा वायरल हो रहे हैं। ट्रम्प ने एक बयान में कहा कि हम शिक्षा को वापस राज्यों में भेजेंगे और लिंडा उन प्रयासों का नेतृत्व करेंगी। उन्‍हें सरकार में लगभग 4,000 पदों को भरने का काम सौंपा गया है। शिक्षा में मैकमोहन के अनुभव के बारे में, ट्रम्प ने कनेक्टिकट बोर्ड ऑफ एजुकेशन में उनके दो साल के कार्यकाल और एक निजी कैथोलिक स्कूल, सेक्रेड हार्ट यूनिवर्सिटी में न्यासी बोर्ड में 16 साल के कार्यकाल का हवाला दिया। मैकमोहन ने 2009 में डब्ल्यूडब्ल्यूई छोड़ दिया। वो डब्ल्यूडब्ल्यूई की पूर्व सीईओ भी रह चुकी हैं। ट्रंप लिंडा के परिवार को बहुत करीब से जानते हैं। 1980 के दशक में लिंडा के पति विंस मैकमोहन ने डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलमेनिया-4 और 5 को प्रायोजित किया था। ये मेगा इवेंट अटलांटिक सिटी के ट्रंप प्लाजा में आयोजित किए गए थे। इसके बाद साल 2007 में रेसलमेनिया-23 के दौरान वो नाटकिया घटना हुई, जिसकी किसी ने उम्‍मीद भी नहीं की होगी। बैटल ऑफ़ द बिलियनेयर्स के दौरान 1 अप्रैल, 2007 को रिंग में कथित झगड़े के दौरान ट्रंप ने विंस मैकमोहन का सिर मुंडवा दिया था। यह झगड़ा तब शुरू हुआ था जब शोमैन रहे डोनाल्‍ड ट्रंप ने रॉ एपिसोड के दौरान भीड़ के बीच हज़ारों डॉलर बिखेर दिए। जहां दोनों अरबपतियों ने अपनी ओर से लड़ने के लिए एक डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान को चुना। वीरेन्द्र/ईएमएस 21 नवंबर 2024 -------------------------------------